Advertisement

IPL 2025 : डिकॉक की आंधी में उड़ी राजस्थान टीम ,KKR आठ विकेट से हराया ,सीजन की पहली जीत दर्ज की

आईपीएल 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हराया, सीजन की पहली जीत दर्ज की

Created By: NMF News
27 Mar, 2025
( Updated: 27 Mar, 2025
10:29 AM )
IPL 2025 : डिकॉक की आंधी में उड़ी राजस्थान टीम ,KKR आठ विकेट से हराया ,सीजन की पहली जीत दर्ज की
असम में गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के छठे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को आठ विकेट से हराकर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। 

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेल रही केकेआर को अपने पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के हाथों सात विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।

राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 151/9 का स्कोर खड़ा किया। केकेआर ने 17.3 ओवर में दो विकेट पर 153 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।

कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के हीरो रहे क्विंटन डिकॉक ने नाबाद 97 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को 2.3 ओवर शेष रहते विजयी लक्ष्य तक पहुंचाया। उन्होंने 61 गेंदों की अपनी पारी में छह छक्के और आठ चौके लगाए। अंगकृष रघुवंशी ने 17 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाए। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 18 रन और मोईन अली ने पांच रन का योगदान दिया। डिकॉक की बेहतरीन पारी की बदौलत कोलकाता ने यह मुकाबला आसानी से अपने नाम कर लिया।

राजस्थान रॉयल्स के लिए यह लगातार दूसरी हार रही। टीम को अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ 44 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। पहले तीन मैचों में संजू सैमसन की गैरमौजूदगी में रियान पराग राजस्थान टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 151 रन बनाए। ध्रुव जुरेल ने 28 गेंदों में 33 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 24 गेंदों पर 29 रन जोड़े। कप्तान रियान पराग ने भी 15 गेंदों में 25 रन की तेज पारी खेली। केकेआर के गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी की। वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती को दो-दो विकेट मिले।

वहीं, केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने एक बदलाव किया। सुनील नरेन की तबीयत खराब होने के कारण मोईन अली को टीम में शामिल किया गया। राजस्थान की टीम में भी एक बदलाव हुआ। फजलहक फारूकी की जगह वानिंदु हसारंगा को मौका दिया गया।

इस जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 में अपना खाता खोला, जबकि राजस्थान को अपनी पहली जीत के लिए अभी इंतजार करना होगा।

Input: IANS

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
इस्कॉन के ही संत ने जो बड़े-बड़े राज खोले, वो चौंका देंगे | Madan Sundar Das
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें