IPL 2025: आखिरी ओवर में CSK ने KKR को 2 विकेट से दी करारी शिकस्त, प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई कोलकाता
आईपीएल 2025 में खेले गए रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आखिरी ओवर में 2 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. मैच में उतार-चढ़ाव के बीच धोनी की टीम ने जीत की लय बनाए रखी. जानिए मैच की पूरी जानकारी और स्कोर.

Follow Us:
आईपीएल 2025 का 57वां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया. इस रोमांचक मैच को CSK ने दो गेंद शेष रहते दो विकेट से जीत लिया.
CSK की लड़खड़ाती शुरुआत
180 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK की शुरुआत बहुत ही खराब रही. टीम ने पहला विकेट आयुष म्हात्रे के रूप में खोया, जो बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. वहीं, 25 रन के टीम स्कोर पर CSK को दूसरा झटका लगा. सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे भी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. तीसरे नंबर पर उर्विल पटेल ने ताबड़तोड़ 31 (11) रन बनाए. चौथे और पांचवें नंबर पर क्रमशः रविचंद्रन अश्विन (8) और रविंद्र जडेजा (19) भी जल्द ही पवेलियन लौट गए.
वहीं, डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंदों पर 52 रनों की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली. शिवम दुबे ने 40 गेंदों पर 45 रन बनाए. अंत में एमएस धोनी ने 18 गेंदों पर नाबाद 17 रन बनाए और टीम को दो गेंद शेष रहते जीत दिलाई.
KKR के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
KKR की तरफ से वैभव अरोड़ा ने सर्वाधिक तीन सफलताएं हासिल कीं. उनके अलावा हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट चटकाए और मोइन अली ने एक बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
केकेआर की पारी की शुरुआत और स्कोर
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी उतरी KKR ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज गुरबाज ने 11 और सुनील नारायण ने 26 रन बनाए. टीम ने अपना पहला विकेट गुरबाज के रूप में 1.3 ओवर में खोया. तीसरे नंबर पर कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 33 गेंदों पर 48 रन बनाए. इसके बाद अंगकृष्ट रघुवंशी (1) सस्ते में पवेलियन लौटे. मनीष पांडेय ने नाबाद 36 रन बनाए. आंद्रे रसेल ने टीम स्कोर में 38 रनों का योगदान दिया. रिंकू सिंह ने छह और रमनदीप सिंह ने नाबाद चार रन बनाए. इस तरह KKR निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 176 रन बना सकी.
CSK की तरफ से नूर अहमद ने सर्वाधिक चार सफलताएं हासिल कीं. उनके अलावा रविंद्र जडेजा और अंशुल कंबुज को एक-एक विकेट मिला.