Advertisement

IPL 2025 Auction: क्रिकेट जगत के वो 5 बड़े नाम जो रहे गए अनसोल्ड

IPL 2025 की नीलामी पूरी हो चुकी है।आईपीएल 2025 से पहले, 10 टीमों ने नीलामी में 62 विदेशी सहित 182 खिलाड़ियों को साइन करने के लिए 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए।

Created By: केशव झा
26 Nov, 2024
( Updated: 04 Dec, 2025
05:52 PM )
IPL 2025 Auction: क्रिकेट जगत के वो 5 बड़े नाम जो रहे गए अनसोल्ड
आईपीएल 2025 का रोमांच और बढ़ चुका है। इस बार सभी 10 टीमें कई नए खिलाड़ियों के साथ मैदान में नजर आएंगी। टूर्नामेंट के आगाज से पहले दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में खत्म हो चुका है और कुछ टीमें अब नए कोच और कप्तान के साथ ट्रॉफी की दावेदारी पेश करने के लिए बेताब हैं।  

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पहले दिन लीग में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने। जबकि, बिहार के महज 13 साल के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है। युवा खिलाड़ियों को मंच देने वाली इस फ्रेंचाइजी ने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा है। हालांकि, इस बीच कुछ ऐसा भी हुआ जिससे क्रिकेट जगत स्तब्ध है। इस बार दिग्गज बल्लेबाज, खतरनाक गेंदबाज समेत स्टार ऑलराउंडर भी अनसोल्ड रह गए। 

डेविड वॉर्नर सहित कई नामी खिलाड़ी नीलामी में अनसोल्ड रहे!


ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों ने बड़ी डील हासिल की, जबकि ऑस्ट्रेलियाइयों ओपनर डेविड वॉर्नर और इंग्लैंड के खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो जैसे बड़े नाम नहीं बिके। हैरानी की बात यह रही कि पृथ्वी शॉ और शार्दुल ठाकुर को 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में कोई खरीददार नहीं मिला। 43 वर्षीय जेम्स एंडरसन ने रिटायरमेंट के बाद अपने करियर में पहली बार नीलामी के लिए रजिस्टर कराया था, लेकिन उन्हें खरीदार नहीं मिला।

कौन-कौन नहीं बिका?


डेविड वॉर्नर (बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये): यह आईपीएल में सबसे यादगार करियर में से एक का अंत है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर को 2 करोड़ रुपये में कोई खरीदार नहीं मिला। अब सवाल यह है कि क्या हम उन्हें कमेंटेटर के तौर पर टूर्नामेंट में देखेंगे? वह पहले दिन की ही तरह दूसरे दिन भी अनसोल्ड रहे। डेविड वॉर्नर का ना बिकना हैरानी की बात रही।

पृथ्वी शॉ (बेस प्राइस 75 लाख रुपये): दिल्ली कैपिटल्स से रिलीज किए जाने के बाद कोई भी इस ओपनर को नहीं खरीदना चाहता था। उन्होंने कैपिटल्स के साथ अपने करियर की शुरुआत की और 79 मैच खेले, जिसमें 1893 रन बनाए। पिछले दो सीजन में वे केवल 16 मैच ही खेल पाए। पिछले सीजन में उन्होंने केवल 198 रन बनाए। वह गलत कारणों और फिटनेस संबंधी चिंताओं के कारण चर्चा में रहे।

शार्दुल ठाकुर (बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये): इस स्टार ऑलराउंडर का अनसोल्ड रहना एक बहुत बड़ा आश्चर्य था। चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपनी छाप छोड़ने के बाद, शार्दुल को अच्छी डील मिलने की उम्मीद थी। हालांकि, वह नीलामी के दूसरे दिन आए जब टीमों के पास बहुत ज्यादा पैसे नहीं थे।

जेम्स एंडरसन (बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये): क्रिकेट फैंस को पूरी उम्मीद थी कि दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पर भी बंपर बोली लगेगी। इंग्लैंड के इस दिग्गज गेंदबाज ने अपने करियर में पहली बार नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। यहां तक ​​कि दिग्गज खिलाड़ियों को खरीदने के लिए मशहूर सीएसके ने भी एंडरसन को नहीं खरीदा। उनको बोली प्रक्रिया से भी बाहर रखा गया।

एंडरसन को उम्मीद थी कि कोई ना कोई टीम तो उन्हें आईपीएल ऑक्शन में जरूर खरीदेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। 1.25 करोड़ के बेस प्राइस के एंडरसन को खरीदना तो छोड़िए, उनका नाम ही ऑक्शन में नहीं लिया गया। आईपीएल की 10 टीमों ने उनका नाम ही ऑक्शन में नहीं लाने का फैसला किया। यानी कोई टीम उन्हें खरीदना ही नहीं चाहती थी। एंडरसन का नाम एक्सीलरेटेड ऑक्शन में भी नहीं आया।

डेरिल मिचेल (बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये): न्यूजीलैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के लिए खुद को रजिस्टर किया था। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल के पिछले संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला था लेकिन वह भी इस बार अनसोल्ड रहे।

अनसोल्ड खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें तो पता चलता है कि फ्रेंचाइजियों ने युवा, फ़िट और इन फ़ॉर्म खिलाड़ियों को तरजीह दी है। ऐसे में जिन खिलाड़ियों की उम्र ज़्यादा हो गई थी, उनका न बिकना तो समझ में आता है, लेकिन पृथ्वी शॉ और शार्दुल ठाकुर का न बिकना अन्य के लिए चिंता की बात हो सकती है।

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें