Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, फिर से टूटी शमी की उम्मीदें, इंजरी से वापस लौटे पंत, देखें लिस्ट

बुधवार शाम बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इनमें ऋषभ पंत की वापसी हुई है, जो इंग्लैंड दौरे पर मैनचेस्टर में खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट में इंजर्ड हो गए थे, इसी वजह से वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी नहीं खेल पाए थे.

06 Nov, 2025
( Updated: 06 Nov, 2025
01:41 AM )
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, फिर से टूटी शमी की उम्मीदें, इंजरी से वापस लौटे पंत, देखें लिस्ट

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. इंजरी की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बाहर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी हुई है. इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को एक बार फिर से नजरअंदाज किया गया है. मोहम्मद शमी का टीम में न चुना जाना हैरान कर देने वाला फैसला रहा. इसके अलावा टीम में कई ऐसे खिलाड़ी चुने गए हैं, जो फ्लॉप प्रदर्शन के बाद भी अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे हैं. इनमें ध्रुव जुरैल, नीतीश कुमार रेड्डी और देवदत्त पडिक्कल का नाम शामिल है. 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान 

बुधवार शाम बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इनमें ऋषभ पंत की वापसी हुई है, जो इंग्लैंड दौरे पर मैनचेस्टर में खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट में इंजर्ड हो गए थे, इसी वजह से वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी नहीं खेल पाए थे. इसके अलावा देवदत्त पडिक्कल, साई सुदर्शन, वाशिंगटन सुंदर और नितीश कुमार रेड्डी भी अपनी जगह बचाए रखने में कामयाब रहे हैं.

इंजरी के बाद फिट होकर टीम में वापस लौटे पंत 

बता दें कि ऋषभ पंत अपनी इंजरी से रिकवर हो गए हैं. फिटनेस के साथ ही पंत ने फॉर्म भी हासिल कर ली है. हाल ही में उन्हें दक्षिण अफ्रीका ए टीम के खिलाफ जारी चार दिवसीय टेस्ट सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जहां उन्होंने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 90 रन बनाकर भारत ए की जीत सुनिश्चित की थी. उनके इस प्रदर्शन से टेस्ट टीम में वापसी तय मानी जा रही थी. पंत के साथ दूसरे विकेटकीपर के रूप में ध्रुव जुरैल भी टीम में शामिल हैं.

आकाशदीप की भी वापसी हुई 

भारतीय टीम में तेज गेंदबाज आकाशदीप की भी वापसी हुई है. उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए नहीं चुना गया था. इसके पीछे उनकी फिटनेस को वजह बताया गया था, लेकिन आकाश ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम में वापसी की है. 

स्टार खिलाड़ियों से सजी है भारतीय टीम

चयनकर्ताओं ने अनुभवी और युवा प्रतिभाओं के संतुलन के साथ एक मजबूत टीम चुनी है. टीम में युवा खिलाड़ियों जैसे यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल को जगह मिली है, जबकि तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज संभालेंगे. इसके अलावा स्पिन विभाग में रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे विकल्प मौजूद हैं. 

अच्छे प्रदर्शन के बावजूद शमी को नहीं मिली जगह

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी में अपने शानदार प्रदर्शन से गजब की वापसी की है, लेकिन उसके बावजूद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया टूर से ड्रॉप किया गया, जिसके बाद चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की खूब आलोचना हुई थी. उसके बाद शमी के फैंस और कई क्रिकेट प्रशंसकों ने अगरकर को निशाने पर लिया था, इसके अलावा शमी का भी एक वीडियो सामने आया था, लेकिन उसके बाद भी सेलेक्टर्स पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. शमी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी जगह नहीं मिली है, उनके स्थान पर प्रसिद्ध कृष्णा को तरजीह दी गई है. शमी ने रणजी ट्रॉफी के 2 मुकाबलों में 15 विकेट झटके थे.

भारत की 15 सदस्यीय टीम

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और आकाशदीप को चुना गया है. 

बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट 14 नवंबर से कोलकाता में और दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें