भारतीय लड़कियों ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर जीती पहली विश्व कप ट्रॉफी, दीप्ति शर्मा ने झटके 5 विकेट
फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 298 रनों का एक अच्छा टारगेट खड़ा किया. इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से दो बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया. इनमें सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 78 गेंदों में 87 रन की पारी खेली. वहीं दीप्ति शर्मा ने 100 के स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए.
Follow Us:
भारतीय महिला टीम साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार विश्व कप चैंपियन बनी है. महिलाओं ने अपनी सरजमीं पर साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है. बल्लेबाजी में अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद दीप्ति शर्मा ने गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने विकेटों का पंच लगाते हुए 9.3 ओवर में 39 रन देकर 5 विकेट झटके. इसके अलावा बल्लेबाजी में शानदार 87 रन की पारी खेलने वाली शेफाली वर्मा ने गेंदबाजी में भी गजब का खेल दिखाया और 7 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट चटकाए. साउथ अफ्रीकी टीम से कप्तान ने अंत समय तक लड़ाई लड़ी और लगातार दूसरा शतक जड़ा. उन्होंने 98 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 101 रन की पारी खेली.
कैसी रही भारतीय टीम की बल्लेबाजी
फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 298 रनों का एक अच्छा टारगेट खड़ा किया. इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से दो बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया. इनमें सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 78 गेंदों में 87 रन की पारी खेली. वहीं दीप्ति शर्मा ने 100 के स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 24 गेंद पर 34 रन और स्मृति मंधाना ने 58 गेंदों में 45 रन की पारी खेली. सेमीफाइनल मुकाबले की शतकवीर जेमिमा 37 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुई, बाकी अन्य बल्लेबाजों में कप्तान हरमनप्रीत कौर 20, अमनजोत कौर 12 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 24 गेंदों में 34 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इनमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी
भारतीय टीम द्वारा दिए गए 299 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका टीम की शुरुआत काफी शानदार हुई. पहले विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी हुई. साउथ अफ्रीका को 51 के स्कोर पर पहला झटका लगा और ताजमिन ब्रिट्स 23 रन बनाकर रन आउट हुईं, लेकिन उसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और 12वें ओवर में 62 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका लगा. चरणी ने एनेके बॉश को एल्बीडब्ल्यू आउट किया. 114 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका लगा. शेफाली वर्मा बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी चमकी और उन्होंने सुने लूस और वोल्वार्ट की अर्धशतकीय साझेदारी को तोड़ा. शेफाली ने लूस का कैच अपनी ही गेंद पर लपका. वह 25 रन बना सकीं. 123 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका को चौथा झटका लगा. 148 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका को पांचवां झटका लगा. दीप्ति शर्मा ने पारी के 30वें ओवर में सिनालो जाफ्ता को राधा के हाथों कैच कराया वह 16 रन बना सकीं. साउथ अफ्रीका को 209 के स्कोर पर 40वें ओवर में छठा झटका लगा. दीप्ति शर्मा ने डर्कसेन को क्लीन बोल्ड किया. वह 37 गेंद में 35 रन बना सकीं. वोल्वार्ट ने लगातार दूसरा शतक लगाया है. सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ शतक के बाद उन्होंने फाइनल में भी शतक जड़ा. 220 के स्कोर पर अफ्रीका को सातवां झटका लगा. दीप्ति शर्मा ने टीम इंडिया को सबसे बड़ी सफलता दिलाई. उन्होंने वोल्वार्ट को अमनजोत कौर के हाथों कैच कराया. वोल्वार्ट ने 98 गेंद में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 101 रन की पारी खेली. 221 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका को आठवां झटका लगा. दीप्ति शर्मा ने एक ओवर में दो विकेट लेकर मैच पलट दिया. दीप्ति ने ओवर की पहली गेंद पर वोल्वार्ट को कैच आउट कराया. फिर ओवर की चौथी गेंद पर क्लो ट्रायोन को एल्बीडब्ल्यू आउट किया, उसके बाद 246 के स्कोर पर नौवां और 45.3 ओवर में दसवां विकेट गिरते ही भारतीय टीम ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया.
शेफाली वर्मा बनी मैन ऑफ द मैच
फाइनल मुकाबले में 78 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से बल्लेबाजी में शानदार 86 रनों की पारी और गेंदबाजी में 36 रन देकर 2 विकेट चटकाने वाली शेफाली वर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
महिला वनडे विश्व कप के इतिहास में भारत की पहली ट्रॉफी
यह भी पढ़ें
52 साल के महिला वनडे विश्व कप के इतिहास में यह भारत का पहला वनडे विश्व कप खिताब है. पहला महिला वनडे विश्व कप 1973 में खेला गया था. इससे पहले भारतीय महिला टीम ने दो फाइनल मुकाबले खेले थे और दोनों में हार मिली थी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें