Advertisement

India Vs Pakistan Asia Cup 2025: एशिया कप में तीन बार भिड़ सकते हैं भारत-पाकिस्तान, जानें कैसे

भारतीय क्रिकेट टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टी20 फॉर्मेट में होने वाली एश‍िया कप के लिए तैयार है. एश‍िया कप इस बार 9 से 28 सितंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा. इस दौरान भारत-पाकिस्तान के आपस में भिड़ने के तीन बार संयोग बन रहे हैं.

09 Aug, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
12:12 AM )
India Vs Pakistan Asia Cup 2025: एशिया कप में तीन बार भिड़ सकते हैं भारत-पाकिस्तान, जानें कैसे

एश‍िया कप 2025 का शुभारंभ 9 सितंबर से हो रहा है. टूर्नामेंट के पहले मैच में अबू धाबी स्थित शेख जायद स्टेडियम में अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग की टीमें आमने सामने होंगी. भारत अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा. 

एक नहीं तीन बार भारत-पाकिस्तान के भिड़ने की संभावना 

एशिया कप में भारी विरोध के बीच 14 सितंबर (रविवार) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह बहुप्रतीक्षित महामुकाबला केवल एक बार नहीं बल्कि इस टूर्नामेंट में तीन बार होने की संभावना है. 

भारत-पाकिस्तान यदि दोनों टीमें सुपर-4 राउंड के लिए क्वालिफाई करते हैं, तो 21 सितंबर को इनका फिर से आमना-सामना हो सकता है. और यदि दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं, तो 28 सितंबर को तीसरी बार दोनों के भ‍िड़ने की संभावना है.

ACC ने किया साफ, नहीं होगा कार्यक्रम में कोई बदलाव 

पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्ते और खराब होते चले गए. इसके बाद देश में विरोध के स्वर भी उठे लेकिन इन सब के बीच एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने साफ कर दिया है कि टूर्नामेंट का पूरा कार्यक्रम जस के तस बने रहेंगे और सभी मुकाबले तय समय और कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे.

एश‍िया कप 2025 में 8 टीमें भाग लेंगी. एश‍ियन क्रिकेट काउंस‍िल (ACC) के 5 फुल मेंबर देश अफगान‍िस्तान, बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका ने इस टूर्नामेंट के लिए ऑटोमेट‍िकली क्वालिफाई कर गए हैं और अब संयुक्त अरब अमीरात, ओमान और हॉन्ग कॉन्ग भी इसमें शामिल होंगे, जो 2024 एसीसी पुरुष प्रीमियर कप में शीर्ष तीन में रहे थे. 

एशिया कप 2025 के ग्रुप्स 

ग्रुप A: भारत, पाकिस्तान, यूएई, ओमान 
ग्रुप B: बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, हॉन्ग कॉन्ग

एशिया कप 2025 का शेड्यूल 

9 सितंबर- अफगानिस्तान vs हॉन्ग कॉन्ग, अबू धाबी 
10 सितंबर- भारत vs यूएई, दुबई 
11 सितंबर- बांग्लादेश vs हॉन्ग कॉन्ग, अबू धाबी 
12 सितंबर- पाकिस्तान vs ओमान, दुबई 
13 सितंबर- बांग्लादेश vs श्रीलंका, अबू धाबी 
14 सितंबर- भारत vs पाकिस्तान, दुबई 
15 सितंबर- यूएई vs ओमान, अबू धाबी 
15 सितंबर- श्रीलंका बनाम हॉन्ग कॉन्ग, दुबई 
16 सितंबर- बांग्लादेश vs अफगानिस्तान, अबू धाबी 
17 सितंबर- पाकिस्तान vs यूएई, दुबई 
18 सितंबर- श्रीलंका vs अफगानिस्तान, अबू धाबी 
19 सितंबर- भारत vs ओमान, अबू धाबी 
20 सितंबर- B1vs B2, दुबई 
21 सितंबर- A1 VS A2, दुबई (भारत-पाकिस्तान के भिड़ने की संभावना) 
23 सितंबर A2 vs B1, अबू धाबी 
24 सितंबर- A1 vs B2, दुबई 
25 सितंबर- A2 vs B2, दुबई 
26 सितंबर- A1 vs B1, दुबई 
28 सितंबर- फाइनल, दुबई (भारत-पाकिस्तान के भिड़ने की संभावना) 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें