सांसे रोक देने वाले मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को सुपर ओवर में हराया, छठी जीत के साथ अजेय भारतीय टीम, बेकार गया निसंका का शतक
भारत ने एशिया कप 2025 में सुपर-4 के अपने अंतिम मुकाबले में श्रीलंका को सुपर ओवर में हरा दिया है. सुपर ओवर में श्रीलंकाई टीम ने भारत को 3 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने बिना कोई विकेट गवाए मुकाबला अपने नाम कर लिया.
Follow Us:
एशिया कप के अपने आखिरी मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को सुपर ओवर में हरा दिया है. सांसे रोक देने वाले मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी कर रही श्रीलंकाई टीम के सामने भारत ने 5 विकेट खोकर 203 रनों का लक्ष्य रखा था. एशिया कप 2025 में कल के दिन खेले गए मुकाबले में किसी भी टीम की तरफ से यह पहला 200 का स्कोर था. वहीं श्रीलंका ने इस मुकाबले को आखिरी गेंद तक जीतने की पूरी कोशिश की, लेकिन 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर जीत के लिए 3 रन की जगह सिर्फ दो रन ही बना सकी, जिसकी वजह से मुकाबला टाई रहा. उसके बाद सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने भारत को जीत के लिए 3 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे भारतीय टीम ने पहली ही गेंद पर मुकाबले को अपने नाम कर लिया.
सुपर ओवर का रोमांच?
बता दें कि सुपर ओवर में श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी करनी उतरी. भारत की तरफ से गेंदबाजी की कमान अर्शदीप ने संभाली. श्रीलंका को पहले ही गेंद पर करारा झटका लगा, जहां कुशल परेरा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. उसके बाद दूसरी गेंद पर कमिंडु मेंडिस ने एक रन लिया. तीसरी गेंद पर शनाका ने डॉट खेला. फिर अगली गेंद अर्शदीप ने वाइड फेंकी. उसके बाद चौथी गेंद पर शनाका ने कोई रन नहीं लिया और पांचवी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में बाउंड्री पर जितेश शर्मा के हाथों कैच आउट हुए. श्रीलंका टीम 5 गेंदों में सिर्फ 2 रन ही बनाने में सफल रही. भारत की तरफ से अभिषेक शर्मा की जगह पर सूर्यकुमार यादव उतरे और दूसरे छोर पर उनके साथ देने शुभमन गिल आए. श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी की कमान हसरंगा ने संभाली और पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने शानदार शॉट खेलते हुए 3 रन दौड़कर भारत को एशिया कप 2025 की छठी जीत दिलाई. अब भारत 28 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलने उतरेगा.
कैसी रही भारत की बल्लेबाजी?
टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. एशिया कप के अभी तक के मुकाबले में संघर्ष कर रहे शुभमन गिल एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए. वह 4 रन बनाकर तीक्षणा की गेंद का शिकार बने. उसके बाद सूर्यकुमार यादव से भी मुकाबले में अच्छी खासी उम्मीद थी, लेकिन वह भी फ्लॉप नजर आए. वह 12 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, एक छोर से अभिषेक शर्मा लगातार ताबड़तोड़ पारी खेल रहे थे. वह तीसरे विकेट के रूप में 31 गेंद में 61 रन बनाकर आउट हुए, उनकी पारी में आठ चौके और दो छक्के शामिल रहे. भारत को 200 के पार पहुंचाने में तिलक वर्मा ने शानदार भूमिका निभाई. उन्होंने 34 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 49 रनों की पारी खेली. इसके अलावा संजू सैमसन ने भी कहर बरपाया और 23 गेंदों में एक चौका और तीन छक्के की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुए. पांड्या इस मुकाबले में फ्लॉप रहे और 3 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए. तिलक के साथ अक्षर पटेल भी नाबाद रहे और उन्होंने 15 गेंद पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 21 रन की नाबाद पारी खेली. भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 202 रन का स्कोर खड़ा किया. यह एशिया कप 2025 में किसी भी टीम द्वारा पहला 200 का स्कोर है.
श्रीलंका ने भी दिखाया गजब का खेल
203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही गेंद पर कुसल मेंडिस बिना खाता खोले आउट हो गए. उसके बाद तीसरे नंबर पर खेलने आए कुसल परेरा और पथुम निसंका के बीच दूसरे विकेट के लिए शानदार 127 रन की पार्टनरशिप हुई. दोनों ही बल्लेबाजों के सामने भारतीय गेंदबाजी पूरी तरीके से फ्लॉप नजर आई. कुसल परेरा 32 गेंदों में शानदार 58 बना कर आउट हुए. उनकी पारी में 8 चौके और एक छक्का शामिल रहा. श्रीलंकाई टीम को तीसरा झटका चरिथ असलंका के रूप में लगा और वह 9 गेंदों में सिर्फ 5 रन बना पाए. उसके बाद कमिंडु मेंडिस भी 7 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हुए. श्रीलंका की तरफ से एक छोर पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे सलामी बल्लेबाज निसंका ने 17वें ओवर में अपने T20 करियर का पहला और एशिया कप 2025 का किसी भी बल्लेबाज का पहला शतक जड़ा, उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और छह छक्के लगाए.
फाइनल में पाकिस्तान के साथ भिड़ेगा भारत
भारत ने एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज और सुपर-4 के अपने सभी मुकाबले जीते हैं. भारतीय टीम अब तक 6 मुकाबले जीतकर अजेय है. वहीं भारत अब फाइनल मुकाबले में 28 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी.
यह भी पढ़ें
दोनों ही देश 41 सालों के एशिया कप के इतिहास में पहली बार फाइनल में एक-दूसरे के सामने उतरेंगे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें