Advertisement

भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से चटाई धूल, अभिषेक और सूर्या ने बल्ले से जमकर मचाई तबाही, जीत के बाद भी दिखी तल्खी, खिलाड़ियों ने नहीं मिलाया हाथ

भारत ने एशिया कप के अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटाते हुए शानदार जीत दर्ज की है. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 16वें ओवर की पांचवी गेंद पर शानदार छक्का जड़ते हुए भारतीय टीम को दूसरी जीत दिलाई. इस मुकाबले की समाप्ति के बाद भी दोनों ही देशों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया.

15 Sep, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
09:07 PM )
भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से चटाई धूल, अभिषेक और सूर्या ने बल्ले से जमकर मचाई तबाही, जीत के बाद भी दिखी तल्खी, खिलाड़ियों ने नहीं मिलाया हाथ

एशिया कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की है. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 16वें ओवर की पांचवी गेंद पर शानदार छक्का लगाते हुए पाकिस्तान को धूल चटाई. इस पूरे मुकाबले में भारतीय टीम पाकिस्तान के ऊपर हावी रही. पहले टॉस गंवाकर गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 127 के स्कोर पर रोका. उसके बाद ओपनिंग करने उतरे भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पहले ही ओवर से पाकिस्तान की कुटाई शुरू कर दी. भारतीय टीम के बल्लेबाज शुरू से लेकर अंत तक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते रहे और पावरप्ले के 6 ओवर में 10 से ज्यादा की औसत से 61 रन बनाए. बता दें कि इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सुपर-4 में एंट्री कर ली है.

कैसी रही भारतीय टीम की बल्लेबाजी? 

पाकिस्तान द्वारा दिए गए 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ शुरुआत की. हालांकि, शुभमन गिल सिर्फ 7 गेंदों में 10 रन ही बना पाए, लेकिन उसके बाद सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और शिवम दुबे ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख दी. अभिषेक शर्मा 13 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 31 रन, कप्तान सूर्यकुमार यादव 37 गेंद में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 47 रन, तिलक वर्मा 31 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रन और शिवम दुबे ने 7 गेंद में एक छक्के की मदद से नाबाद 10 रन बनाए. भारत के तीनों ही विकेट सैम अयूब ने झटके. उन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट चटकाए.

बेबस और लाचार नजर आई पाकिस्तान की बल्लेबाजी? 

एशिया कप के अपने दूसरे मुकाबले में भारत के सामने उतरी पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस दौरान पाकिस्तानी टीम मैदान में पूरी तरीके से बेबस और लाचार नजर आई. ओपनिंग करने उतरे सैम अयूब और तीसरे नंबर पर खेलने आए मोहम्मद हैरिस सिर्फ 8 गेंदों के अंदर पवेलियन लौट गए. पहला ओवर कर रहे हार्दिक पांड्या ने पहली ही गेंद पर सैम अयूब को शून्य के स्कोर पर आउट किया. उसके बाद मोहम्मद हैरिस 3 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने. साहिबजादा फरहान और फखर जमां एक छोर से पाकिस्तान की पारी को संभालने की कोशिश कर रहे थे. इसी बीच अक्षर पटेल ने फखर को 17 के स्कोर पर पवेलियन भेजकर टीम को तीसरी सफलता दिलाई. उसके बाद विकेटों का पतन शुरू हुआ और 19 रनों के अंदर पाकिस्तान के 6 विकेट गिर गए. बुरे हालातों से जूझ रही पाकिस्तानी टीम को अंत में गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने कुछ बड़े शॉट लगाकर थोड़ी राहत दिलाई, लेकिन उसके बावजूद भी पाकिस्तान 20 ओवर में सिर्फ 127 रन ही बन सका. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा साहिबजादा फरहान ने 40, शाहीन शाह अफरीदी ने 16 गेंदों में 4 छक्कों की मदद ताबड़तोड़ नाबाद 33 रन और फखर जमां 17 के अलावा कोई भी बल्लेबाज 15 रन का भी आंकड़ा नहीं छू सका. 

भारतीय गेंदबाजों के आगे पाकिस्तान ने घुटने टेके 

इस मुकाबले में भारतीय टीम की स्पिन गेंदबाजी काफी शानदार रही. कुलदीप, अक्षर और वरुण चक्रवर्ती ने मिलकर कुल 6 विकेट चटकाए. इनमें कुलदीप ने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट, अक्षर पटेल 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट और वरुण चक्रवर्ती को 1 सफलता मिली. तेज गेंदबाजी भी कमाल की रही. जसप्रीत बुमराह ने 2 और हार्दिक पांड्या ने 1 सफलता प्राप्त की. 

जीत के बाद भी नहीं मिलाया हाथ 

भारतीय टीम के खिलाड़ियों की पाकिस्तानी टीम से शुरू से लेकर अंत तक तल्खी देखने को मिली. टॉस से लेकर मैदान में बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने तक दोनों ही देशों के खिलाड़ियों ने ना तो कोई बातचीत की और ना ही हाथ मिलाया. यहां तक मुकाबला जीतने के बाद भी दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों और स्टाफ ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें