Advertisement

भारत ने रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 17 रनों से हराया, विराट कोहली ने लगाया तूफानी शतक, कुलदीप ने चटकाए 4 विकेट

पहले वनडे में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रन बनाए थे. इस मुकाबले में रोहित और विराट ने जमकर तबाही मचाई. विराट कोहली 120 गेंद पर 7 छक्के और 11 चौके की मदद से 135 रन बनाकर आउट हुए. वनडे में विराट का यह 52वां शतक था. रोहित शर्मा ने 57 और कप्तान केएल राहुल ने 60 रन की पारी खेली, वहीं रवींद्र जडेजा ने 32 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को जानसेन, नांद्रे बर्गर, कॉर्बिन बोश और बार्टमैन ने 2-2 विकेट प्राप्त किए.

01 Dec, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
02:25 AM )
भारत ने रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 17 रनों से हराया, विराट कोहली ने लगाया तूफानी शतक, कुलदीप ने चटकाए 4 विकेट

भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम रांची में खेले गए पहले वनडे में 17 रन से हराकर 3 तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत ने विराट कोहली के शानदार शतकीय पारी की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 49.2 ओवर में 332 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. 

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 

पहले वनडे में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रन बनाए थे. इस मुकाबले में रोहित और विराट ने जमकर तबाही मचाई. विराट कोहली 120 गेंद पर 7 छक्के और 11 चौके की मदद से 135 रन बनाकर आउट हुए. वनडे में विराट का यह 52वां शतक था. रोहित शर्मा ने 57 और कप्तान केएल राहुल ने 60 रन की पारी खेली, वहीं रवींद्र जडेजा ने 32 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को जानसेन, नांद्रे बर्गर, कॉर्बिन बोश और बार्टमैन ने 2-2 विकेट प्राप्त किए.

दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब हुई 

भारतीय टीम द्वारा दिए गए 350 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई. टीम ने अपने शुरुआती 3 विकेट सिर्फ 11 रन पर गंवा दिए थे. इसके बाद आने वाले बल्लेबाजों ने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया और छोटी-छोटी साझेदारियां करते हुए पारी को लक्ष्य के नजदीक ले गए. मैथ्यू ब्रिट्ज्के ने 80 गेंद पर 1 छक्का और 8 चौकों की मदद से 72, मार्को जानसेन ने 39 गेंद पर 3 छक्के और 8 चौकों की मदद से 70 और कॉर्बिन बोश ने 51 गेंद पर 4 छक्के और 5 चौकों की मदद से 67 रन की पारी खेली, वहीं पी सुब्रायन और नांद्रे बर्गर ने 17-17 रनों की पारी खेली.

आखिरी समय में मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पंहुचा 

दक्षिण अफ्रीका के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने गजब का खेल दिखाया और आखिरी 2 विकेट के लिए 62 रन जोड़े, हालांकि, निचले क्रम के बल्लेबाजों का प्रयास पर्याप्त साबित नहीं हुआ. पूरी टीम 49.2 ओवर में 332 रन पर सिमट गई और 17 रन से मैच हार गई. भारतीय टीम की तरफ से कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 10 ओवर में 68 रन देकर 4 विकेट लिए, इसके अलावा हर्षित राणा 10 ओवर में 65 रन देकर 3 विकेट और अर्शदीप सिंह ने 10 ओवर में 64 रन देकर 2 विकेट झटके.

बता दें कि 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर में 3 दिसंबर को खेला जाएगा.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें