Advertisement

INDW vs NZW: भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में बनाई जगह, मंधाना और प्रतिका ने जड़ा तूफानी शतक

भारत ने स्मृति मंधाना (109 रन) और प्रतिका रावल (122 रन) के बीच पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 212 रन की साझेदारी और जेमिमा रोड्रिग्स की 76 रन की ताबड़तोड़ नाबाद पारी की बदौलत बारिश से प्रभावित मैच में 49 ओवरों में 3 विकेट खोकर 340 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. उसके बाद बारिश के चलते मैच को 44 ओवर का कर दिया गया और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 325 रनों का टारगेट मिला.

24 Oct, 2025
( Updated: 24 Oct, 2025
02:16 PM )
INDW vs NZW: भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में बनाई जगह, मंधाना और प्रतिका ने जड़ा तूफानी शतक

भारतीय महिला क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड को 53 रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने गजब का प्रदर्शन किया और लगातार 3 हार का सिलसिला तोड़ा. भारतीय टीम सेमीफाइनल से पहले अपने आखिरी लीग मैच में 26 अक्टूबर को बांग्लादेश से भिड़ेगी. इस मुकाबले में भारत ने शानदार खेल दिखाया और दोनों ही ओपनर बल्लेबाजों ने शतक जड़ा. बारिश के चलते बीच में यह मुकाबला डेढ़ घंटे तक रुका रहा, जिसके बाद यह मुकाबला 49-49 ओवरों का कर दिया गया. भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा था और सेमीफाइनल स्थान दांव पर लगा हुआ था.

भारत की पहली पारी 

भारत ने स्मृति मंधाना (109 रन) और प्रतिका रावल (122 रन) के बीच पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 212 रन की साझेदारी और जेमिमा रोड्रिग्स की 76 रन की ताबड़तोड़ नाबाद पारी की बदौलत बारिश से प्रभावित मैच में 49 ओवरों में 3 विकेट खोकर 340 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. उसके बाद बारिश के चलते मैच को 44 ओवर का कर दिया गया और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 325 रनों का टारगेट मिला. मंधाना ने 95 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से अपना तीसरा विश्व कप शतक पूरा किया. वहीं रावल ने 134 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्के जड़कर अपना पहला विश्व कप शतक लगाया. तीसरे स्थान पर खेलने उतरी जेमिमा रोड्रिग्स ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और सिर्फ 39 गेंदों में टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 55 गेंदों पर 11 चौके की बदौलत नाबाद 76 रन बनाए.

न्यूजीलैंड की पारी 

डीएलएस के आधार पर मिले 44 ओवरों में 325 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत खराब रही. दूसरे ही ओवर में सूजी बेट्स (0) को क्रांति गौड़ ने आउट किया. इसके बाद रेणुका सिंह ने जॉर्जिया प्लिमर (30) और कप्तान सोफी डिवाइन (6) को पवेलियन भेजकर कीवी टीम को मुश्किल में डाल दिया. अमेलिया केर (45) ने संभलकर खेलते हुए कुछ देर तक पारी को थामने की कोशिश की, लेकिन वह स्नेह राणा की गेंद पर मंधाना को कैच थमा बैठीं. हालांकि, उसके बाद ब्रुक हॉलिडे (81) और इसाबेल गेज (65 नाबाद) ने छठे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी निभाई, लेकिन बड़ा स्कोर नहीं कर नहीं कर सकीं. न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 44 ओवरों में 8 विकेट खोकर सिर्फ 271 रन ही बना सकी और मैच 53 रन से मुकाबला हार गई. भारतीय टीम की तरफ से रेणुका सिंह और क्रांति गौड़ ने 2-2 विकेट लिए, जबकि स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, श्री चरणी और प्रतिका रावल को 1-1 सफलता मिली.

3 हार के बाद मिली जीत 

भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड को 53 रन से हराकर अंतिम 4 का टिकट कटा लिया है. भारत ने लगातार 3 हार के बाद जीत दर्ज की है. भारत ने पाकिस्तान 
और श्रीलंका को हराकर लगातार 2 जीत दर्ज की थी, लेकिन उसके बाद उसे ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड से हार मिली. इंग्लैंड से भारतीय टीम काफी नजदीकी अंतर से हारी थी. ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके थे. बता दें कि भारतीय महिला टीम पांचवीं बार आईसीसी महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची है. 

मंधाना-प्रतिका ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद मंधाना और प्रतिका ने भारत को धमाकेदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 212 रन जोड़े, जो महिला वर्ल्ड कप इतिहास में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. इस जोड़ी ने 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हैमिल्टन में मंधाना और हरमनप्रीत कौर की 184 रनों की साझेदारी का रिकार्ड तोड़ा. मंधाना और प्रतिका अब उन चुनिंदा जोड़ों में शामिल हो गई हैं, जिन्होंने महिला वनडे में किसी भी विकेट के लिए दो या उससे अधिक बार 200+ साझेदारी की है. इससे पहले यह उपलब्धि केवल ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग-एलिस पेरी, साउथ अफ्रीका की ताजमिन ब्रिट्स व लौरा वोलवार्ट और इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट-एमी जोन्स के नाम थी. मंधाना और प्रतिका के बीच यह सातवीं शतकीय साझेदारी थी. यह आंकड़ा महिला वनडे इतिहास में संयुक्त रूप से दूसरी सबसे अधिक है.

तीसरी बार दोनों ओपनर ने बनाए शतक

तीसरी बार ऐसा हुआ है, जब महिला विश्व कप में दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने शतक जमाए. इससे पहले 1973 में इंग्लैंड की लिन थामस और एनिड बेकवेल तथा 1988 में आस्ट्रेलिया की लिंडसे रीलर और रूथ बकस्टीन ने ऐसा कारनामा दिखाया था. इसके साथ ही प्रतिका ने वनडे में सबसे तेज 1000 रन भी पूरे किए. उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 23 पारियों में प्राप्त की है.

मंधाना के नाम वनडे में 14 शतक 

स्मृति मंधाना के नाम वनडे में 14 शतक हो गए हैं और वह अब केवल मेग लैनिंग (15) से पीछे हैं. इस साल उनके नाम 5 शतक हैं, जो 2025 में किसी भी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक हैं और ताजमिन ब्रिट्स के बराबर हैं. यह मंधाना का तीसरा विश्व कप शतक भी था, जिससे वह हरमनप्रीत कौर के रिकार्ड की बराबरी पर पहुंच गईं.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें