Advertisement

Ind Vs Pak: 9वीं बार Asia Cup का चैंपियन बना भारत, पाकिस्तान को 5 विकेट से धूल चटाई, तिलक और कुलदीप बने जीत के हीरो

भारतीय टीम का यह 9वां एशिया कप खिताब है. इससे पहले भारत ने 6 बार श्रीलंका और 2 बार बांग्लादेश को हराकर यह खिताब अपने नाम किया है. इस मुकाबले को जिताने में तिलक वर्मा ने शानदार भूमिका निभाई और 53 गेंदों में नाबाद 69 रन की पारी खेली.

29 Sep, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
09:14 PM )
Ind Vs Pak: 9वीं बार Asia Cup का चैंपियन बना भारत, पाकिस्तान को 5 विकेट से धूल चटाई, तिलक और कुलदीप बने जीत के हीरो

भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप का खिताब जीत लिया है. आखिरी ओवर तक चला यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा. पाकिस्तान टीम की तरफ से दिए गए 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने इस मुकाबले को 19.4 ओवर में ही अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले को जिताने में तिलक वर्मा ने शानदार भूमिका निभाई. उन्होंने 53 गेंदों में नाबाद 69 रन की पारी खेली. तिलक के अलावा संजू सैमसन और शिवम दुबे ने भी शानदार पारी खेली और टीम की जीत में खास योगदान दिया. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

कैसी रही पाकिस्तान की बल्लेबाजी?

टॉस हारकर बल्लेबाजी कर रही पाकिस्तान टीम की शुरुआत शानदार हुई. ओपनिंग करने उतरे साहिबजादा फरहान और फखर जमान के बीच पहले विकेट के लिए 84 रनों की पार्टनरशिप हुई. फरहान 38 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद दूसरा विकेट 12.5 ओवर में 113 के स्कोर पर गिरा, लेकिन कुछ ही ओवर के बाद पूरी पाकिस्तानी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. 38 गेंदों के अंदर पाकिस्तान ने सिर्फ 33 रन बनाए और इस दौरान पूरी टीम पवेलियन लौट गई. फरहान के अलावा फखर जमान ने 35 गेंदों में सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. उसके अलावा सैम अयूब 14, मोहम्मद हैरिस 0, कप्तान आगा 8, हुसैन तलत 1, शाहीन शाह अफरीदी 0, हारिस रउफ 6 और फहीम बिना खाता खोले आउट हुए. गेंदबाजी में कुलदीप ने 4 ओवर में 26 रन लेकर 4 विकेट चटकाए. अक्षर ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट, वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट, इसके अलावा बुमराह ने भी 2 विकेट प्राप्त किए. 

तिलक वर्मा और दुबे ने लिखी जीत की पटकथा

पाकिस्तान द्वारा दिए गए 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. पूरे टूर्नामेंट में शानदार फार्म में चल रहे अभिषेक शर्मा 6 गेंदों में 5 रन बनाकर पाकिस्तान टीम का पहला शिकार बने. उसके बाद एशिया कप में फ्लॉप चल रहे कप्तान सूर्यकुमार यादव भी 5 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हुए. गिल भी इस मुकाबले में बड़ी पारी नहीं खेल सके और 10 गेंदों में सिर्फ 12 रन ही बना सके. एक समय भारतीय टीम के 20 रन के स्कोर पर 3 विकेट गिर चुके थे, लेकिन इस परीस्थिति से निकालने में तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने बड़ी भूमिका निभाई. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी हुई. सैमसन 21 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद शिवम दुबे टीम को जीत की तरफ लेकर गए. उन्होंने 22 गेंद में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 34 रन की पारी खेली. इस जीत के असली हीरो तिलक वर्मा रहे, जिन्होंने 53 गेंद पर 69 रन की पारी खेली. इनमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. उनके साथ रिंकू सिंह 1 गेंद में 4 बनाकर नाबाद रहे. 

रिंकू ने लगाया जीत का चौका

भारत के लिए जीत का चौका रिंकू सिंह ने लगाया. बता दें कि रिंकू सिंह ने जैसे ही चौका लगाया ड्रेसिंग रूम में मौजूद सभी भारतीय सदस्य और मैदान पर मौजूद दर्शक खुशी से झूम उठे. मुख्य कोच गौतम गंभीर भी अपना जोश नियंत्रण में नहीं रख सके. उन्होंने तिलक को जुझारू पारी खेलने के लिए बधाई दी. तिलक ने खुशी में बल्ला लहराया और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक बार फिर मुंह लटका कर खड़े रहे. भारत की पाकिस्तान पर इस टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरी जीत है. सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम ने इस तरह पाकिस्तान के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगा दी है. 

9वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया

भारतीय टीम का यह 9वां एशिया कप खिताब है. इससे पहले भारत ने छह बार श्रीलंका और दो बार बांग्लादेश को हराकर यह खिताब अपने नाम किया है. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के इतिहास में पहली बार कोई फाइनल मुकाबला खेला गया. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें