Advertisement

IND vs ENG: बंगाल क्रिकेट ने झूलन गोस्वामी को दिया बड़ा सम्मान

IND vs ENG: झूलन गोस्वामी के नाम दर्ज हुई ऐतिहासिक उपलब्धि, बंगाल क्रिकेट ने दिया खास सम्मान

Author
23 Jan 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:22 AM )
IND vs ENG:  बंगाल क्रिकेट ने झूलन गोस्वामी को दिया बड़ा सम्मान
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के पहले मैच के दौरान, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) ने बुधवार को यहां प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के नाम पर एक दर्शक स्टैंड का आधिकारिक रूप से अनावरण किया।
 

गोस्वामी के साथ एक स्टैंड का नाम वीर सैन्य युद्ध नायक कर्नल एन.जे. नायर के नाम पर भी रखा 


सीएबी ने कहा कि उसने आयोजन स्थल पर एक और स्टैंड का नाम वीर सैन्य युद्ध नायक कर्नल एन.जे. नायर के नाम पर रखा है, जिसका अनावरण अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने किया। इसके साथ ही झूलन पहली प्रमुख महिला क्रिकेटर बन गई हैं, जिनके नाम पर स्टेडियम में स्टैंड का नाम रखा गया है। उन्होंने मैच शुरू होने से पहले ईडन की पारंपरिक घंटी भी बजाई, जिसे भारत ने सात विकेट से जीता।

गांगुली ने सीएबी के बयान में कहा,“सीएबी की ओर से, मैं कर्नल एन.जे. नायर और झूलन गोस्वामी स्टैंड का अनावरण करने का अवसर लेता हूं। इस यादगार शाम का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है, क्योंकि हम इन दो प्रतिष्ठित हस्तियों की बहादुरी और उपलब्धियों को सलाम करते हैं।"

ऐसा रहा है झूलन गोस्वामी का क्रिकेट करियर


पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार विजेता झूलन को अक्सर महिला क्रिकेट खेलने वाली सबसे तेज़ गेंदबाज़ों में से एक माना जाता है। उन्होंने 2002 से 2022 तक 12 टेस्ट, 204 वनडे और 68 टी20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया और सभी प्रारूपों में 355 विकेट लिए, जो महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज़ द्वारा लिए गए सबसे ज़्यादा विकेट हैं। उन्होंने 2007 में आईसीसी महिला खिलाड़ी का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार भी जीता और जनवरी 2016 में आईसीसी महिला वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच गईं।

झूलन 2008 से 2011 तक भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान भी रहीं। वनडे में उन्होंने 255 विकेट लिए, जो महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक रिकॉर्ड है। झूलन ने भारत के लिए पांच महिला वनडे विश्व कप - 2005, 2009, 2013, 2017 और 2022 में खेला है। वह 43 विकेट लेकर महिला क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी बनी हुई हैं और इस साल अप्रैल में उन्हें एमसीसी का मानद आजीवन सदस्य बनाया गया था।

वह अब घरेलू क्रिकेट में बंगाल महिला टीम की मेंटर और डब्ल्यूपीएल में मुंबई इंडियंस की बॉलिंग कोच-कम-मेंटर के रूप में काम करती हैं। झूलन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, "एक छोटी लड़की के रूप में, मैंने हमेशा ईडन गार्डन्स में क्रिकेट खेलने का सपना देखा था। आज, अपने नाम वाले स्टैंड के सामने खड़े होना एक सपने जैसा लगता है जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। मेरे क्रिकेट के सफ़र का हिस्सा बनने वाले सभी लोगों को धन्यवाद।"

Input: IANS

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें