Ind Vs Eng 5th Test: रोमांचक मोड़ पर पहुंचा पांचवां टेस्ट, इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन और भारत को 4 विकेट की दरकरार
भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पांचवा और आखिरी मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. भारतीय टीम को जीत के लिए 4 विकेट और इंग्लैंड को 35 रन की जरूरत है.
Follow Us:
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पांचवा और आखिरी मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. खराब रोशनी की वजह से चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 339 रन बना लिए है. इस मुकाबले को जीतने के लिए अभी भी उसे 35 रनों की जरूरत है. स्टंप्स के समय जेमी स्मिथ 17 गेंदों में 2 रन और जेमी ओवरटन बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद हैं. बता दें कि भारतीय टीम ने इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य दिया है.
जो रूट और हैरी ब्रूक ने जड़ा शानदार शतक
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 1 विकेट खोकर 50 रन बना लिए थे. उस दौरान बेन डकेट 34 रन बनाकर नाबाद थे. चौथे दिन का खेल शुरू होने पर उनके साथ कप्तान ओली पोप उतरे. इंग्लैंड को दूसरा झटका 82 के स्कोर पर लगा. प्रसिद्ध कृष्णा ने बेन डकेट को स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. उन्होंने 83 गेंद में 6 चौके की मदद से 54 रन की पारी खेली. उसके बाद सिराज ने इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया. कप्तान ओली पोप एलबीडब्ल्यू आउट हुए. उन्होंने 34 गेंदों में 5 चौके की मदद से 27 रन बनाए. एक समय 106 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा चुकी, इंग्लैंड की टीम को जो रूट और हैरी ब्रूक ने संभाला. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी ताबड़तोड़ पारी के दम पर भारत से जीत को छीन लिया. हैरी ब्रूक ने 91 गेंदो में अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक लगाया. वह 98 गेंदों में 14 चौके और 2 छक्के की मदद से 111 रन बनाकर आउट हुए, जो रूट के साथ हैरी ने चौथे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी निभाई. भारतीय टीम के खिलाफ चौथी पारी में इंग्लैंड की तरफ से चौथे विकेट के लिए यह दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी रही. इंग्लैंड की तरफ से चौथी पारी में दूसरा शतक जो रूट के बल्ले से आया. उन्होंने 101 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. यह उनके टेस्ट करियर का 39वां और भारत के खिलाफ 13वां टेस्ट शतक था.
रोमांचक मोड़ पर पहुंचा पांचवा टेस्ट
यह भी पढ़ें
खराब मौसम की वजह से भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट के चौथे दिन का खेल जल्दी समाप्त हो गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. एक तरफ इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रनों की जरूरत है. वहीं भारत को 4 विकेट की दरकरार है. हालांकि, देखा जाए तो भारत को सिर्फ 3 विकेट की ही आवश्यकता है, क्योंकि क्रिस वोक्स चोटिल हैं और बल्लेबाजी के लिए मैदान पर नहीं उतर सकते, लेकिन अगर उन्हें जरा सी भी राहत मिली, तो वह बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक जेमी स्मिथ 2 और जेमी ओवर्टन शून्य पर नाबाद हैं. भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 3, सिराज ने 2 और आकाश दीप ने 1 विकेट चटकाए हैं. इससे पहले टीम इंडिया की दूसरी पारी 396 रन पर सिमटी थी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें