Advertisement

Ind Vs Eng 5th Test: जीत से 9 कदम दूर भारत, इंग्लैंड को मिला 374 रनों का लक्ष्य, जायसवाल-सुंदर-जडेजा,आकाशदीप ने अंग्रेजो के छक्के छुड़ाए

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पांचवा और आखिरी मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. भारतीय टीम द्वारा दिए गए 374 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद चौथी पारी में 1 विकेट खोकर 50 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम को जीत के लिए 9 विकेट की दरकरार हैं.

03 Aug, 2025
( Updated: 03 Aug, 2025
08:51 AM )
Ind Vs Eng 5th Test: जीत से 9 कदम दूर भारत, इंग्लैंड को मिला 374 रनों का लक्ष्य, जायसवाल-सुंदर-जडेजा,आकाशदीप ने अंग्रेजो के छक्के छुड़ाए

भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने भारत से मिले 374 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 1 विकेट खोकर 50 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम के पास इस मुकाबले को जीतकर सीरीज ड्रॉ करवाने का बड़ा मौका है. दूसरे दिन भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने गजब का खेल दिखाया. ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ाते हुए अपने करियर का छठा शतक जड़ा. दूसरी तरफ नाइट वॉचमैन के रूप में खेलने आए आकाशदीप ने भी जमकर पिटाई की और अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ा. आखिर में जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़कर भारतीय टीम को 374 रनों तक पहुंचाया. ऐसे में यह मुकाबला अब काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. 

कैसी रही भारत की दूसरी पारी 

तीसरे दिन का खेल 2 विकेट 75 रनों से आगे शुरू हुआ. दूसरे दिन नाबाद लौटे भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और नाइट वॉचमैन के रूप में खेल रहे आकाशदीप ने दिन की पहली गेंद से ही इंग्लैंड के गेंदबाजों पर करारा प्रहार किया. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई. इस दौरान आकाशदीप ने 94 गेंदों पर 66 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 12 चौके शामिल रहे. उसके बाद भारतीय टीम को लंच के बाद कप्तान शुभमन गिल के रूप में चौथा झटका लगा. वह 11 रन बनाकर आउट हुए. पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए करुण नायर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. उन्होंने 32 गेंदों में 17 रन की पारी खेली. इसी बीच यशस्वी जायसवाल ने 127 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का छठा शतक पूरा किया. इंग्लैंड के खिलाफ यह उनका चौथा शतक है. वह छठे विकेट के रूप में 118 रन बनाकर आउट हुए. इस सीरीज में उनका यह दूसरा शतक रहा. कमाल की बात यह रही कि उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी और सीरीज के आखिरी टेस्ट की आखिरी पारी में यह दोनों शतक जड़े हैं. 

वाशिंगटन सुंदर और जाडेजा ने फिर से मचाया धमाल 

पूरी सीरीज में अपने बल्लेबाजी से कमाल दिखाने वाले ऑलराउंडर रविंद्र जाडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने इस पारी में भी मोर्चा संभाला. जडेजा ने ध्रुव जुरेल के साथ 50 रन की साझेदारी निभाई. जुरेल सातवें विकेट के रूप में 34 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद जाडेजा ने 77 गेंदों में ताबड़तोड़ 53 रन की पारी खेली. वहीं, वाशिंगटन सुंदर अंत में इतने आक्रामक दिखे कि 46 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हुए. इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 4 शानदार छक्के जड़े. भारत की दूसरी पारी 396 रनों पर सिमटी और इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य मिला. 

जीत से बस 9 कदम दूर भारत 

तीसरे दिन के आखिरी सत्र के कुछ घंटे के खेल में इंग्लैंड ने 374 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की, लेकिन दिन के आखिरी ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर जैक क्राउली बोल्ड आउट हुए. उन्होंने 36 गेंदों में 14 रन की पारी खेली. क्राउली ने बेन डकेट के साथ पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की. दिन का खेल समाप्त होने तक डकेट 48 गेंदों में 4 चौके की मदद से 34 रन बनाकर नाबाद हैं. भारतीय टीम को इस मुकाबले को जीतने के लिए 9 विकेट की जरूरत है. 

क्या बदलेगा 148 साल का इतिहास? 

ओवल के इस मैदान पर 148 साल के इतिहास में 100 से ज्यादा टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं, लेकिन चौथी पारी में कोई भी टीम 300 से ज्यादा रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी है. इस मैदान पर चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा कर मुकाबला जीतने का सर्वाधिक स्कोर 263 रनों का है. ऐसे में भारतीय टीम के पास एक शानदार मौका है कि वह इस मुकाबले को जीत कर सीरीज बराबरी कर सके. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें