Advertisement

Ind Vs Eng 4th Test: इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा की, 9 साल बाद इस गेंदबाज को मिला मौका

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है.

22 Jul, 2025
( Updated: 22 Jul, 2025
06:51 PM )
Ind Vs Eng 4th Test: इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा की, 9 साल बाद इस गेंदबाज को मिला मौका

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट मुकाबले के लिए अंग्रेजों ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है. टीम में चोटिल ऑफ स्पिनर शोएब बशीर की जगह बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज लियाम डॉसन को जगह मिली है, जो 2017 के बाद टीम में नजर आएंगे. इंग्लैंड इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है. वहीं भारत इस मुकाबले को जीतकर बराबरी करने उतरेगा. बता दें कि 23 जुलाई से इस चौथे टेस्ट की शुरुआत हो रही है. 

35 साल के डॉसन को मिला बड़ा मौका

चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव किया है, जहां 35 साल के डॉसन को मिला है. वही खराब फॉर्म के बावजूद ओपनर जैक क्रॉली, उप-कप्तान ऑली पोप और तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को एक और मौका दिया गया है. 

2017 के बाद खेलेंगे पहला टेस्ट

डॉसन की भी वापसी की कहानी करुण नायर की तरह ही है, उन्होंने ने भी साल 2016 की भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में ही डेब्यू किया था, लेकिन 3 मैच के बाद 2017 में बाहर हो गए थे. इसके बाद जिस तरह नायर ने इस इंग्लैंड सीरीज से वापसी की, ठीक उसी तरह इस इंग्लिश स्पिनर को भी दूसरा मौका मिल गया है. डॉसन ने 3 टेस्ट में सिर्फ 84 रन बनाने के अलावा 7 विकेट लिए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें, तो उन्होंने 212 मैच में 10,731 रन बनाए हैं, जिसमें 18 शतक शामिल हैं. इसके अलावा उनके नाम 371 विकेट भी हैं, जिसमें 15 बार एक पारी में 5 विकेट झटके हैं.

कैसी है इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, लियम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें