Advertisement

IND vs ENG 3rd Test: चौथे दिन का खेल समाप्त, इंग्लैड ने दिया 193 रनों का लक्ष्य, भारत का स्कोर 58/4, जीत के लिए सिर्फ 135 रनों की जरूरत

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया है. भारत को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य मिला है. जिसका पीछा करते हुए 4 विकेट खोकर 58 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 33 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

14 Jul, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
09:32 PM )
IND vs ENG 3rd Test: चौथे दिन का खेल समाप्त, इंग्लैड ने दिया 193 रनों का लक्ष्य, भारत का स्कोर 58/4, जीत के लिए सिर्फ 135 रनों की जरूरत

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है. जहां मुकाबला एक रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. भारत ने इंग्लैंड द्वारा दिए गए 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद 4 विकेट पर 58 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 33 रन बनाकर क्रीज पर  मौजूद हैं. इससे पहले इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रनों पर सिमटी और भारत को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य मिला. 

इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रनों पर सिमटी

बता दें कि तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद 2 रनों के स्कोर से आगे खेलते हुए इंग्लैंड की टीम चौथे दिन 192 रनों के स्कोर पर सिमट गई. इस दौरान जो रूट ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. कप्तान बेन स्टोक्स 33 रन बनाकर आउट हुए. पहले सत्र में मोहम्मद सिराज ने कहर बरपाया और बेन डकेट के अलावा ओली पोप को पवेलियन की राह दिखाई. डकेट 12 और पोप 4 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद नीतीश रेड्डी ने जैक क्राउली को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया. वह 49 गेंदों में 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इंग्लैंड को चौथा झटका आकाशदीप ने दिया. उन्होंने हैरी ब्रूक (23) को बोल्ड किया. वहीं दूसरे सत्र में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा रहा और वाशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड को 2 बड़े झटके दिए. उन्होंने पहले जो रूट को बोल्ड किया, उसके बाद बाद जेमी स्मिथ को अपना शिकार बनाया. वह 8 रन बनाकर बोल्ड हुए. तीसरे सत्र में भी सुंदर ने कमाल दिखाया और कप्तान बेन स्टोक्स 33 व शोएब बशीर 2 को बोल्ड किया. वहीं, बुमराह ने क्रिस वोक्स 10 और ब्रायडन कार्स 1 को पवेलियन की राह दिखाई. आखिर में जोफ्रा आर्चर 5 रन बनाकर नाबाद रहे. भारतीय टीम की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैड की टीम डरी सहमी नजर आई. ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. इसके अलावा बुमराह - सिराज ने 2-2 और आकाशदीप - नीतीश रेड्डी ने 1-1 विकेट चटकाए.

भारत की पारी लड़खड़ाई जीत के लिए अभी भी चाहिए 135 रन 

चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद भारत ने 4 विकेट खोकर 58 रन बना लिए हैं. टीम को जीत के लिए अभी भी 135 रनों की जरूरत है. केएल राहुल 47 गेंदों में 6 चौके की मदद से 33 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. भारत की दूसरी पारी झटके के साथ शुरू हुई. यशस्वी जायसवाल भारत के 5 के स्कोर पर आर्चर का शिकार बने. वह खाता भी नहीं खोल सके. उसके बाद केएल राहुल और करुण नायर ने पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों ने कई अच्छे शॉट्स खेले और दूसरे विकेट के लिए 66 गेंदों में 36 रन जोड़े, लेकिन इसी बीच नायर 33 गेंदों में एक चौके की मदद से 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान शुभमन गिल पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी नाकामयाब रहे और वह ब्रायडन कार्स की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए. आखिरी की कुछ गेंदों के लिए नाइट वॉचमैन के तौर पर आए आकाश दीप को स्टोक्स ने बोल्ड कर दिया. वह 11 गेंदों में सिर्फ 1 रन बना पाए. इंग्लैंड के लिए कार्स को 2 विकेट और आर्चर, स्टोक्स को 1-1 सफलता मिली. बता दें कि, इंग्लैंड और भारत की पहली पारी 387 रनों पर समाप्त हुई थीं. दूसरी पारी में इंग्लिश टीम ने 10 विकेट पर 192 रन बनाए और भारत को 193 रन का लक्ष्य दिया. 

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें