Advertisement

IND vs ENG, 2nd Test: पहले दिन का खेल समाप्त भारत का स्कोर 310/5, कप्तान गिल ने शतक जड़ते ही रचा इतिहास, जायसवाल के आगे अंग्रेजों के छूटे पसीने

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बना लिए हैं. कप्तान शुभमन गिल नाबाद 114 और रवींद्र जडेजा 41 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अपने एक और शतक से चूक गए. उन्होंने 87 रन की पारी खेली.

03 Jul, 2025
( Updated: 03 Jul, 2025
12:18 PM )
IND vs ENG, 2nd Test: पहले दिन का खेल समाप्त भारत का स्कोर 310/5, कप्तान गिल ने शतक जड़ते ही रचा इतिहास, जायसवाल के आगे अंग्रेजों के छूटे पसीने

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला बर्मिंघम में खेला जा रहा है. टॉस गंवाकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बना लिए हैं. कप्तान शुभमन गिल नाबाद 114 और रवींद्र जडेजा 41 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अपने एक और शतक से चूक गए और 87 रन बनाकर बेन स्टोक्स का शिकार बने. इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंग्लिश टीम की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ. वहीं भारतीय टीम तीन बड़े बदलाव के साथ मुकाबले में उतरी है. इनमे साईं सुदर्शन, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर की जगह नीतीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर और आकाशदीप खेल रहे हैं. 

पहले दिन स्टंप्स तक भारत का स्कोर 310/5 

भारत ने बर्मिंघम टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट खोकर 310 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम की शुरुआत ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने की. टीम को नौवें ओवर में पहला झटका लगा. केएल राहुल 26 गेंद में 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें क्रिस वोक्स ने क्लीन बोल्ड किया. उसके बाद गिल की जगह बल्लेबाजी करने आए करुण नायर 50 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हुए. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल शतक से चूक गए. वह 107 गेंद में 87 रन बनाकर आउट हुए. चौथे विकेट के रूप में ऋषभ पंत 42 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हुए. साईं सुदर्शन की जगह खेल रहे नीतीश कुमार रेड्डी 6 गेंद में 1 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद भारतीय टीम ने मजबूती के साथ वापसी की. दिन का खेल समाप्त होने तक शुभमन गिल 114 और रवींद्र जडेजा 41 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. दोनों के बीच 99 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

शतक जड़ते ही गिल विशेष क्लब में हुए शामिल 

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने लीड्स के बाद बर्मिंघम टेस्ट में भी शानदार शतक जड़ा है. वह इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 3 टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए. इस मामले में उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली. इसके अलावा बतौर कप्तान गिल इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दूसरा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले यह कारनामा विजय हजारे और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने किया था.

इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

1 - मोहम्मद अजहरुद्दीन (1984-1985)
2 - दिलीप वेंगसरकर (1985-1986)
3 - राहुल द्रविड़ (2002)
4 - राहुल द्रविड़ (2008-2011)
5 - शुभमन गिल (2024-2025)

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन - हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जोश टंग, शोएब बशीर.

भारत की प्लेइंग इलेवन - शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

Tags

Advertisement
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement