Advertisement

'भारत जाना ही होगा', बांग्लादेश को ICC का आखिरी अल्टीमेटम, कहा- कोई सुरक्षा चिंता की बात नहीं मानेंगे

ICC ने बांग्लादेश की हेकड़ी निकाल दी है. भारत में विश्वकप ना खेलने की धमकी देना भारी पड़ गया है. इतना ही नहीं ICC ने BCB को अल्टीमेटम भी दे दिया है. बांग्लादेशी बोर्ड को दो टूक कह दिया गया है कि टी20 विश्व कप के लिए भारत जाना ही होगा.

Author
07 Jan 2026
( Updated: 07 Jan 2026
12:18 PM )
'भारत जाना ही होगा', बांग्लादेश को ICC का आखिरी अल्टीमेटम, कहा- कोई सुरक्षा चिंता की बात नहीं मानेंगे
ICC Snubs BCB (File Photo)

भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में वेन्यू बदलने की बांग्लादेश की मांग को ICC ने सिरे से ठुकरा दिया है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने साफतौर पर कहा कि बांग्लादेश को वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आना ही होगा. अगर उसने ऐसा नहीं किया तो उसकी भारी कीमत उसे चुकानी होगी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटिंग बॉडी ने दो टूक कहा कि अगर उन्होंने ऐसा किया तो फिर उसके अंक कटेंगे.

बांग्लादेश की ICC ने निकाली हेकड़ी!

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल (IPL) से बाहर करने के आदेश के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपने खिलाड़ियों को भारत न भेजने का फैसला किया था और सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए आईसीसी से भारत में होने वाले मैचों को श्रीलंका में शिफ्ट करने की मांग की थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी ने बांग्लादेश की मांग को खारिज कर दिया है।

बांग्लादेश को विश्व कप खेलने के लिए भारत जाना ही होगा: ICC

बांग्लादेश के आने वाले पुरुषों के T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारत आने को लेकर मंगलवार को BCB के साथ ICC की बातचीत में अलग-अलग खबरें सामने आई हैं. ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को एक वर्चुअल बातचीत में, "आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से कहा कि वह सुरक्षा चिंताओं के कारण बांग्लादेश के मैच भारत से बाहर आयोजित करने के उसके अनुरोध को नहीं मानेगा। बांग्लादेश को टी20 विश्व कप खेलने के लिए भारत आना होगा, नहीं तो अंक गंवाने का खतरा रहेगा।"

बांग्लादेश ने ICC के निर्देश पर साध ली चुप्पी!

हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी द्वारा मिले ऐसे किसी भी निर्देश से इनकार किया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड या आईसीसी की तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी इस विषय पर नहीं दी गई है। बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप 2026 के अपने मैच श्रीलंका में शिफ्ट करने का अनुरोध विश्व कप की शुरुआत से ठीक एक महीने पहले किया है।

बांग्लादेश टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज, इटली, इंग्लैंड और नेपाल के साथ ग्रुप सी में शामिल है। उसे ग्रुप स्टेज के तीन मैच कोलकाता में और एक मैच मुंबई में खेलना है। कोलकाता में 7 फरवरी (वेस्टइंडीज के खिलाफ), 9 फरवरी (इटली के खिलाफ), और 14 फरवरी (इंग्लैंड के खिलाफ) को खेले जाने हैं। नेपाल के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच 17 फरवरी को मुंबई में होगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा टी20 विश्व कप के अपने मैच भारत से श्रीलंका में शिफ्ट करने के अनुरोध पर आईसीसी का आधिकारिक जवाब अभी नहीं आया है।  

आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच राजनीतिक संबंध तेजी से बदल रहे हैं, जिसका सबसे ज्यादा असर क्रिकेट पर पड़ता दिख रहा है. बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा के बाद भारत में आईपीएल में बांग्लादेशी खिलाड़ियों को न खिलाने को लेकर बढ़ते दबाव के बीच बीसीसीआई के निर्देश पर केकेआर ने रविवार को मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज कर दिया था.

बांग्लादेश में IPL का प्रसारण बैन!

बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को IPL से बाहर करने के बाद बांग्लादेश भड़का हुआ है. वहां कि सरकार ने खुन्नस में आकर अपने देश में IPL के प्रसारण पर बैन लगा दिया है. बांग्लादेश के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इस बारे में निर्देश जारी किए थे. 

मंत्रालय ने लिखा कि BCCI ने 26 मार्च से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बांग्लादेश के क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से बाहर करने का फैसला लिया है. इस फैसले के पीछे कोई ठोस या तार्किक कारण नहीं था. यह फैसला बांग्लादेश की जनता के लिए अपमानजनक, दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. ऐसे में अगले निर्देश तक IPL के सभी मैच के प्रचार, प्रसारण और पुन: प्रसारण को बंद रखने के निर्देश दिए जाते हैं. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'सरकार ने हथियार चलाने के लिए दिए हैं', ACP ने बता दिया अपराधियों को कैसे ठोकते हैं! Ritesh Tripathi
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें