Advertisement

‘नहीं बदलेगा वेन्यू’ ICC ने ठुकराई BCB की मांग, भारत में न खेलने की मांग पर अड़ा बांग्लादेश, जानें नया पैंतरा

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से प्रेस रिलीज जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि ICC के सामने उसने भारत से वर्ल्ड कैप मैच शिफ्ट करने की मांग दोहराई है.

Author
13 Jan 2026
( Updated: 13 Jan 2026
07:20 PM )
‘नहीं बदलेगा वेन्यू’ ICC ने ठुकराई BCB की मांग, भारत में न खेलने की मांग पर अड़ा बांग्लादेश, जानें नया पैंतरा

IPL से बांग्लादेशी खिलाड़ियों को बाहर करने के बाद बांग्लादेश भड़का हुआ है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) T20 वर्ल्ड कप के अपने मैच भारत में न खेलने की मांग पर टिका हुआ है. उसने ICC से मैच भारत से श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की थी. हालांकि ICC ने मैच शिफ्ट करने से साफ इंकार कर दिया है. 

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार 12 जनवरी को ICC ने BCB की वेन्यू बदलने की मांग खारिज कर दी थी, लेकिन BCB अड़ा हुआ है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से प्रेस रिलीज जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि ICC के सामने उसने भारत से वर्ल्ड कैप मैच शिफ्ट करने की मांग दोहराई है. जबकि एक दिन पहले ही ICC ने BCB की इस मांग को ठुकरा दिया था. 

ICC ने BCB को क्या जवाब दिया 

BCB ने प्रेस रिलीज में बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंस में हमने अपनी मांग दोहराई है. ICC ने हमें बताया है कि शेड्यूल घोषित हो चुका है. उसने हमसे अपने फैसले पर फिर से विचार करने की अपील की है. BCB ने कहा कि हम फैसले पर कायम हैं. प्लेयर्स, ऑफिशियल और सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्रायोरिटी है. हम मसले का समाधान निकालने और वेन्यू बदलने की मांग को लेकर ICC से बातचीत जारी रखेंगे.

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर भाजपा का हमला, अमित मालवीय बोले-अल्पसंख्यकों की ज़िंदगी की कोई कीमत नहीं

T20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल के मुताबिक, बांग्लादेश का मैच 7 फरवरी को वेस्टइंडीज, 9 फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड और 17 फरवरी को नेपाल के साथ है. इनमें से तीन मैच कोलकाता और आखिरी का मुकाबले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा.  

IPL से मुस्तफिजुर को बाहर करने के बाद हुआ विवाद 

दरअसल, IPL में शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेशी प्लेयर मुस्तफिजुर रहमान को खरीदा था, लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं पर बर्बरता और हत्या के बढ़ते मामलों के बाद KKR से मुस्तफिजुर को बाहर करने की मांग की गई. आखिरकार KKR ने मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज कर दिया. 

बांग्लादेश में IPL का प्रसारण नहीं होगा 

भारत के एक्शन से बौखलाए बांग्लादेश ने देश में IPL के ब्रॉडकास्ट पर रोक लगा दी. बांग्लादेश के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इस बारे में निर्देश जारी किए. इसके बाद BCB ने भारत में वर्ल्ड कप मैच खेलने से भी इंकार कर दिया और मैच श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की. जिसे खारिज कर दिया गया. 

बांग्लादेश में हिंदुओं का कत्लेआम, चुप है यूनुस सरकार

बांग्लादेश में हिंदुओं पर बर्बरता और हत्या के मामले थम नहीं रहे. कट्टरपंथती हमलावर निर्दोष हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं. कहीं झूठे ईशनिंदा के आरोप में तो कहीं चोरी के शक में जान ली जा रही है. यहां तक कि सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर भी हत्या का मामला सामने आया था. रिपोर्ट के मुताबिक 23 दिनों में 7 हिंदू लोगों की हत्या कर दी गई. ताजा मामला बांग्लादेश के फेनी जिले के दागनभुइयां से आया है. जहां अज्ञात बदमाशों ने 28 साल के हिंदू युवक समीर कुमार दास की हत्या कर दी. बदमाशों ने समीर को पहले बूरी तरह पीटा और फिर चाकू मारकर हत्या कर दी. समीर ऑटो रिक्शा चलाता था. हत्या के बाद बदमाश रिक्शा लेकर फरार हो गए. बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा खतरे में है लेकिन मौजूदा कार्यवाहक मोहम्मद यूनुस सरकार इस पर चुप है. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Arunachal पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले ‘घुसपैठियों’ को उठाकर फेंक देने की सीधी धमकी | Taro Sonam
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें