'कुछ गलत दोस्तों की वजह से बर्बाद हुआ...', क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने बताई डूबते करियर की कहानी
भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि कैसे उनका क्रिकेट करियर बर्बाद हुआ, जिसके बाद वह टीम इंडिया और घरेलू क्रिकेट में भी जगह नहीं बन पा रहे हैं.

भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ की तुलना कभी महान सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से होती थी, लेकिन कुछ ही सालों के अंदर पृथ्वी शॉ का करियर इस कदर बर्बाद हुआ कि इंटरनेशनल क्रिकेट तो छोड़िए, वह घरेलू टीमों में भी जगह बनाने में जूझ रहे हैं. 25 साल के इस युवा खिलाड़ी का दौर इतना खराब चल रहा है कि आईपीएल 2025 के सीजन में अनसोल्ड रहे थें. इस बीच एक इंटरव्यू में पृथ्वी शॉ ने खुलकर अपनी डूबते क्रिकेट करियर पर बात की है.
गलत दोस्तों की संगत से बर्बाद हुआ क्रिकेट करियर
एक इंटरव्यू में भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने अपने डूबते करियर पर बताया है कि उन्होंने कुछ गलत दोस्तों की संगत की, जिसकी वजह से उनका फोकस क्रिकेट से हट गया. शॉ ने कहा कि 'मैंने अपनी जिंदगी में कई गलत फैसले लिए हैं. मैंने क्रिकेट को कम समय देना शुरू कर दिया था. एक समय मैं काफी प्रैक्टिस करता था. मैं बल्लेबाजी करते हुए थकता नहीं था. मैं आधे दिन ग्राउंड पर रहता था. मैं मानता हूं कि ध्यान भटका है. मैंने जो जरूरी नहीं था उसे जरूरी मानना शुरू कर दिया. मैंने कुछ गलत दोस्त बनाए. मैं उस समय टॉप पर था. फिर वह मुझे इधर-उधर ले गए. वह सब चीजें. फिर मैं ट्रैक से दूर हो गया. मैं ग्राउंड पर 8 घंटे प्रैक्टिस करता था. अब ये 4 घंटे हो गया है.’
कुछ ही सालों में टीम इंडिया से गायब हुए
यह भी पढ़ें
भारतीय टीम में जगह बनाने के बाद एक समय पृथ्वी शॉ को लोगों ने वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर का बैकअप समझ लिया था, लेकिन शॉ ने क्रिकेट करियर पर ध्यान न देते हुए, बाहर की दुनिया जीना शुरु किया. उसके कुछ ही सालों में वह टीम इंडिया से गायब हो गए. पृथ्वी शॉ ने काफी कम उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. 7 साल पहले 2018 में उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेला था. उसके बाद उन्हें T20 और वनडे में भी मौका मिला. लेकिन 2021 के बाद भारतीय टीम से भी बाहर हो गए. उनका क्रिकेट करियर ग्राफ धीरे-धीरे डाउन होना शुरू हुआ. पिछले 4 साल के अंदर वह टीम इंडिया की तरफ से कोई मुकाबला नहीं खेले हैं. पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 मैच खेला है. उन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू की पहली पारी में 134 रन बनाए थे. टेस्ट में इस शतक के अलावा उनके नाम 2 अर्धशतक सहित कुल 339 रन है. वनडे में 189 रन और टी20 में वह अपना खाता नहीं खोल सके हैं.