Advertisement

गाबा क्यूरेटर ने ब्रिस्बेन टेस्ट की पिच को लेकर किया चौकाने वाला खुलासा ,बल्लेबाज़ों की खैर नहीं !

वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेश्वर से देश की राजनीति, 90 के दशक की कहानियां, बिहार में लालू राज से लेकर नीतीश राज तक की चर्चा, तेजस्वी और तेज के बारे में हुआ दिलचस्प खुलासा, बाल ठाकरे के अनसुने किस्से आए सामने, पुलिस और माफियाओं की हैरान कर देने वाली सच्चाई जानने को मिली, अनंत सिंह के बारे गुदगुदा देने वाली कहानी भी आई सामने, सब कुछ विस्तार से देखिए और सुनिए

Author
11 Dec 2024
( Updated: 11 Dec 2025
03:04 AM )
गाबा क्यूरेटर ने ब्रिस्बेन टेस्ट की पिच को लेकर किया चौकाने वाला खुलासा ,बल्लेबाज़ों की खैर नहीं !
ब्रिस्बेन, 11 दिसंबर । खराब मौसम के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम को गाबा में इनडोर ट्रेनिंग करनी पड़ी है। वहीं, पिच क्यूरेटर डेविड सैंडर्सकी ने बताया कि शुरुआती सीजन की पिच ऑस्ट्रेलिया के लिए फायदेमंद हो सकती है। यह पिच पैट कमिंस और उनकी गेंदबाजी टीम को भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में मददगार साबित हो सकती है। यह मैच शनिवार से शुरू होगा। 

सैंडर्सकी ने न्यूज डॉट कॉम एयू से कहा, "सीजन के अलग-अलग समय पर पिच का स्वभाव बदल जाता है। सीजन के अंत में पिच ज्यादा टूटी हुई हो सकती है, जबकि शुरुआत में पिच नई और गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है।"

उन्होंने यह भी बताया कि गाबा की परंपरागत पिच तैयार करने की प्रक्रिया हमेशा एक जैसी रहती है। उन्होंने कहा, "हम हर साल गाबा की तेज, उछालभरी और चुनौतीपूर्ण पिच बनाने की कोशिश करते हैं।"

गाबा पर ऑस्ट्रेलिया का हालिया प्रदर्शन मिला जुला रहा है। टीम ने पिछले दो टेस्ट गंवाए हैं, जिसमें जनवरी 2023 में वेस्टइंडीज और 2021 में भारत के खिलाफ हार शामिल है। हालांकि, दिसंबर में खेले गए टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है, खासतौर पर शुरुआती सीजन की ताजा पिच के कारण। ऐसे में मैच किस समय हो रहा है, यह नतीजे पर अहम हो जाता है।

इस सीजन गाबा पर सिर्फ एक शेफील्ड शील्ड मैच हुआ है, जो पिच की स्थिति के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं देता। यह पिंक बॉल मैच क्वीनलैंड और विक्टोरिया के बीच खेला गया था, जहां पहले दिन 15 विकेट गिरे, लेकिन विक्टोरिया ने दूसरी पारी में 439 रन बनाकर जीत हासिल की।

सैंडर्सकी ने उम्मीद जताई कि इस टेस्ट में भी पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच संतुलन बना रहेगा। उन्होंने कहा, "हम वैसी ही पिच बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए कुछ न कुछ हो।"

हालांकि, इस हफ्ते खराब मौसम का पूर्वानुमान है, जो पिच की तैयारी और खेलने की स्थिति को मुश्किल बना सकता है। लगातार बारिश की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम को इनडोर प्रैक्टिस करनी पड़ी है, और वे मैच के दिन तक मौसम साफ रहने की उम्मीद कर रहे हैं।

गाबा का अगली गर्मियों के बाद टेस्ट स्थल के रूप में भविष्य अनिश्चित है। ब्रिसबेन परंपरागत रूप से ऑस्ट्रेलिया की गर्मियों के पहले टेस्ट की मेजबानी करता रहा है, इस सीजन का पहले का शेड्यूल और स्थल रोटेशन टेस्ट कैलेंडर में व्यापक बदलावों की ओर इशारा करता है। अगले साल, गाबा दिसंबर की शुरुआत में एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा।

Input: IANS



Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें