Advertisement

पाकिस्तान पर भड़के पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ,कहा ,'खेल और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते'

पूर्व क्रिकेटर और राजनेता कीर्ति आजाद ने भी भारत के रुख का समर्थन करते हुए सोमवार को कहा कि खेल और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते।

Created By: NMF News
12 Nov, 2024
( Updated: 06 Dec, 2025
12:51 AM )
पाकिस्तान पर भड़के पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ,कहा ,'खेल और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते'
नई दिल्ली, 11 नवंबर । भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। बीसीसीआई पहले भी यह बात कई बार कह चुका है और अब बताया जा रहा है कि उसने आईसीसी के सामने भी सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपना रुख साफ कर दिया है। 

पूर्व क्रिकेटर और राजनेता कीर्ति आजाद ने भी भारत के रुख का समर्थन करते हुए सोमवार को कहा कि खेल और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को अपने फैसले की जानकारी दी, जिससे दोनों पड़ोसियों के बीच लंबे समय से चले आ रहे कूटनीतिक और खेल तनाव की गहमागहमी को और तेज हो गई है।

अंतर्राष्ट्रीय इवेंट में भारत के सुरक्षा-प्रथम दृष्टिकोण की वकालत करने वाले प्रमुख व्यक्ति आजाद ने कहा कि खेलों में निष्पक्ष खेल के सिद्धांतों का पालन किया जाना चाहिए।

रंगभेद युग के दक्षिण अफ्रीका का उदाहरण देते हुए, उन्होंने याद दिलाया कि कैसे नस्लीय मतभेद के विरोध में दुनिया भर के देशों ने दक्षिण अफ्रीका के साथ संबंध तोड़ दिए थे। यह सभी कदम दर्शाता है कि जो मानवता के विरुद्ध में है, उसके साथ संबंध नहीं रखा जा सकता है।

उन्होंने कहा, "खेल भी एक माध्यम होता है, दुनिया को बताने के लिए कि कहीं भी अगर कुछ गलत हो रहा हो जो मानवता के विरुद्ध है, तो उसके साथ कोई भी संबंध नहीं रखा जा सकता। भारत पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को लेकर बहुत गंभीर है।

"पाकिस्तान जो भारत के खिलाफ षड्यंत्र रचता है पहले उसे खत्म करे। जब वह आतंकवाद को पनाह देना छोड़ देगा और दोनों मुल्कों में रिश्ते बेहतर होंगे, तब हम वहां खेलने जरूर जाएंगे। लेकिन अभी यह मुमकिन नहीं।"

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत समेत आठ टीमों को खेलना था। अन्य टीमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका हैं। सभी टीमों चार-चार के दो ग्रुपों में प्रतिस्पर्धा करेंगी, जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाएगा।

पीसीबी ने 19 फरवरी से 9 मार्च तक पूरे चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान में करने का फैसला किया है। सुरक्षा व्यवस्था को आसान बनाने के लिए भारत के सभी मैच लाहौर में आयोजित करने का प्रस्ताव दिया है, जो भारतीय सीमा के पास का शहर है।

भारत ने 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद से पाकिस्तान में कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। भारत पिछले साल एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं गया था और उसके मैच श्रीलंका में खेले गए थे। हालांकि, पाकिस्तान की टीम वनडे विश्व कप 2023 खेलने के लिए भारत आई थी।

Input: IANS

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें