Advertisement

2031 तक की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी करेगा इंग्लैंड, ICC ने फैसले पर लगाई मुहर, भारत को लगा बड़ा झटका

ICC ने अगले 3 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की मेजबानी पर मुहर लगाते हुए प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि 'बोर्ड ने हाल के फाइनल की मेजबानी में सफल ट्रैक रिकॉर्ड के बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड को 2027, 2029 और 2031 संस्करणों के लिए आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी के अधिकार देने की पुष्टि की है.'

21 Jul, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
05:01 AM )
2031 तक की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी करेगा इंग्लैंड, ICC ने फैसले पर लगाई मुहर, भारत को लगा बड़ा झटका

अगले 3 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की मेजबानी को लेकर बड़ा फैसला आया है. ICC यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल अगले 3 एडिशन के फाइनल मुकाबले की मेजबानी इंग्लैंड को सौंप दी है. इस बात की जानकारी खुद आईसीसी ने एक प्रेस रिलीज में दी है. मतलब 2027, 2029 और 2031 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में ही खाला जाएगा. इस फैसले से भारत को करारा झटका लगा है, क्योंकि उम्मीद जताई जा रही थी कि ICC के अध्यक्ष बने जय शाह भारत को इसकी मेजबानी सौंपने की पहल कर सकते हैं. 

ICC ने अपने फैसले में क्या कहा? 

ICC ने अगले 3 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की मेजबानी पर मुहर लगाते हुए प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि 'बोर्ड ने हाल के फाइनल की मेजबानी में सफल ट्रैक रिकॉर्ड के बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड को 2027, 2029 और 2031 संस्करणों के लिए आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी के अधिकार देने की पुष्टि की है.'

WTC की मेजबानी पाकर खुश हुआ इंग्लैंड

वहीं इस फैसले पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड गोल्ड ने कहा है कि 'हमें बेहद खुशी है कि इंग्लैंड एवं वेल्स को अगले 3 आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी के लिए चुना गया है. इन फाइनल्स की मेजबानी करना सम्मान की बात है और हम पिछले चरणों की सफलता को आगे बढ़ाने के लिए आईसीसी के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं.'

2019 से हुई थी WTC की शुरुआत

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत साल 2019 में हुई थी. इसका मकसद टेस्ट क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हुई थी, क्योंकि टेस्ट मुकाबले टी20 और वनडे की चकाचौंध के बीच धीरे-धीरे खत्म हो रहे थे. ऐसे में इस फॉर्मेट को बनाए रखने का एक प्रयास है. यह हर 2 साल में खेला जाता है. इसका फाइनल दुनिया की दो बेस्ट टेस्ट टीमों के बीच होता है. वहीं अब तक न्यूजीलैंड (2021), ऑस्ट्रेलिया (2023) और साउथ अफ्रीका (2025) ने इस खिताब को अपने नाम किया है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें