Advertisement

England Vs Pakistan First Test : 28 साल बाद किसी टेस्ट टीम ने एक पारी में बनाए 800 से ज्यादा रन ! पाकिस्तान की धरती पर गरजे अंग्रेज !

पाकिस्तान की धरती पर इंग्लैंड ने इतिहास रच दिया है। पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने 800 से ज्यादा रनों का स्कोर बनाया है। टेस्ट इतिहास में इंग्लैंड ने तीसरी बार 800 से ज्यादा का स्कोर पार किया है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में हाईएस्ट स्कोर का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है। श्रीलंका ने साल 1997 में भारत के खिलाफ कोलंबो में 952 रन 7 विकेट के नुकसान पर पारी घोषित की थी।

11 Oct, 2024
( Updated: 11 Oct, 2024
05:29 PM )
England Vs Pakistan First Test : 28 साल बाद किसी टेस्ट टीम ने एक पारी में बनाए 800 से ज्यादा रन ! पाकिस्तान की धरती पर गरजे अंग्रेज !
बीते कई सालों से T20 क्रिकेट का क्रेज खूब बढ़ा है। सभी टीमें टेस्ट और वन डे से ज्यादा T20 मुकाबला खेल रही हैं। वनडे और टेस्ट सिर्फ नाम मात्र के लिए रह गया हैं। यही वजह है कि जब टेस्ट मुकाबला खेलने के लिए कोई भी टीम मैदान में उतरती है। तो वह 300 से लेकर 500 रनों के बीच सिमट जाती है। ऐसा लगता है कि T20 के इस दौर में कोई भी बल्लेबाज पिच पर लंबे समय तक टिककर बल्लेबाजी करने में दिलचस्पी नहीं रखता। पहले के दौर में जहां हर साल कई दोहरे शतक और 500 - 700 से ज्यादा रन बनते थे। तो वहीं अब साल में कभी-कभार ऐसा देखने को मिलता है कि किसी टीम के बल्लेबाज ने कोई दोहरा या तिहरा शतक लगाया या टीम ने कोई बड़ा स्कोर बनाया। टेस्ट क्रिकेट का इतिहास काफी लंबा है। क्रिकेट में पहले टेस्ट ही खेला जाता था। उसके बाद वनडे और फिर T20 शुरू हुआ। ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि कोई टीम विदेशी धरती पर इस तरह का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा करने में कामयाब हुई हो। इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम पाकिस्तानी दौरे पर है। इंग्लैंड यहां तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। जहां पहला टेस्ट मुकाबला मुल्तान में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 ओवरों 556 रन बनाए थे। इसके बाद पहली पारी खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। बता दें कि पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीसरी बार 800 से ज्यादा रनों का आंकड़ा पार किया है। इंग्लैंड ने मुल्तान टेस्ट की पहली पारी में 823 रन बनाकर 7 विकेट खोकर पारी घोषित कर दी है। 

पाक की धरती पर इंग्लैंड ने रचा इतिहास 

आपको बता दें इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में 800 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया है। यह मुकाबला मुल्तान में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तीसरी बार 800 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। इससे पहले अब तक के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सिर्फ 4 बार ऐसा हुआ है। जब कोई टीम 800 रनों का आंकड़ा पार करने में कामयाब हुई हो। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में हाईएस्ट स्कोर श्रीलंका के नाम है। श्रीलंका दूसरी ऐसी टीम है। जिसने 900 से ज्यादा का स्कोर बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। श्रीलंका ने साल 1997 में भारत के खिलाफ कोलंबो में 952 रन 7 विकेट के नुकसान पर पारी घोषित की थी। 

इंग्लैंड ने कुल 3 बार पार किया 800 रनों का आंकड़ा 

इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे पहले साल 1938 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल टेस्ट में 903 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाए थे। दूसरी बार इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में 849 रन बनाए थे। अब तीसरी बार उसने मुल्तान टेस्ट में 823 रन बनाए हैं। 

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में घुटनों पर आया पाकिस्तान 

बता दें कि पहले टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तानी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 ओवरों में 556 रन बनाकर ऑल आउट हुई। इस पारी में अब्दुल्ला शफीक ने 104, कप्तान शान मसूद ने 151 और आगा सलमान ने 104 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से बनाए गए 823/7 के विशाल स्कोर में एक दोहरा और एक तिहरा शतक लगा। हैरी ब्रुक ने 317 और जो रूट ने 262 रनों की पारी खेली। 

Tags

Advertisement
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement