दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, स्टार गेंदबाज को नहीं मिली जगह, देखें पूरी लिस्ट
भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए इंग्लैंड की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है. 2 जुलाई से खेले जाने वाले हुए इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड की टीम में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है.
1751321209.jpeg)
भारत के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए इंग्लैंड की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है. कमाल की बात यह है कि पहले टेस्ट में 5 विकेट की जीत के बाद टीम ने किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. दूसरा टेस्ट मुकाबला 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा. टीम के स्टार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को दूसरे मुकाबले में भी जगह नहीं मिली है.
स्टार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को नहीं मिली प्लेइंग 11 में जगह
दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए टीम इंडिया के खिलाफ उतरने से पहले जोफ्रा आर्चर एक बार फिर से इंग्लैंड की टीम के साथ जुड़ने में असमर्थ हैं. बताया जा रहा कि फैमिली में किसी इमरजेंसी कारणों की वजह से वह इस मुकाबले में भी शामिल नहीं हो पाएंगे. बता दें कि जोफ्रा आर्चर को इंग्लैंड की टीम के साथ 1 जुलाई से ट्रेनिंग सेशन में जुड़ना था, लेकिन वह फैमिली की वजह से इसका हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
जोफ्रा आर्चर का इंतजार अभी और बढ़ा
30 साल के स्टार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर 4 साल के लंबे अंतराल के बाद टेस्ट मुकाबले में खेलने के लिए लौटे हैं, लेकिन ऐसा लग रहा है कि उनका इंतजार अभी और बढ़ सकता है. पहले टेस्ट मुकाबले में अनुपस्थित रहने के बाद वह दूसरे टेस्ट के लिए भी वापसी नहीं कर पाए हैं. आर्चर ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला साल 2021 में भारत के खिलाफ खेला था. उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू साल 2019 में किया था. इंग्लैंड के लिए अभी तक उन्होंने सिर्फ 13 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. दरअसल, उनकी टेस्ट में वापसी की उम्मीद इसलिए बनी है, क्योंकि उन्होंने 4 साल बाद ससेक्स की तरफ से खेलते हुए फर्स्ट क्लास मैच खेला था.
इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मुकाबले वाली टीम को दोबारा से उतारा
पहले टेस्ट मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करने के बाद इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए टीम में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. कप्तान बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड की नजरें भारत के खिलाफ जीत के लय को बरकरार रखने की है. इसको ध्यान में रखते हुए कोई भी बदलाव नहीं किया गया है.
भारतीय टीम में हो सकते हैं 2 से 3 बदलाव
पहला टेस्ट मुकाबला हारने के बाद टीम इंडिया मजबूती के साथ दूसरे टेस्ट मुकाबले में जीत का खाता खोलने के लिए उतरेगी, लेकिन सवाल उठ रहा है कि क्या मैनेजमेंट इस प्लेइंग इलेवन के साथ मुकाबले में उतरेगी या फिर कोई बदलाव दिखेगा? हालांकि, अधिकतर क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स का कहना है कि टीम इंडिया 2 से 3 बदलावों के साथ मैदान में उतर सकती है. खासतौर से गेंदबाजी में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.
कैसी है इंग्लैंड की प्लेइंग 11?
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन - बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.