Advertisement

बाल काटे, खून निकाला, रात भर किया जॉगिंग लेकिन फिर भी टूटा विनेश फोगाट का सपना

क्या विनेश फोगाट को पहले से पता था वो बाहर हो सकती हैं, क्या फाइनल से बाहर होने से पहले विनेश को लग गयी थी इसकी भनक, आखिर विनेश पूरी रात जाग कर क्यों करती रही जॉगिंग, खून निकाला, बाल काटे, नाखून काटे फिर भी चूंक गई पहलवान, पेरिस से आई बड़ी खबर।

07 Aug, 2024
( Updated: 07 Aug, 2024
06:45 PM )
बाल काटे, खून निकाला, रात भर किया जॉगिंग लेकिन फिर भी टूटा विनेश फोगाट का सपना
सफलता की सीढ़ी ने भी आज विनेश फोगाट को इस कदर धोखा दिया है कि जिस सीढ़ी से चढ़कर वो 140 करोड़ देशवाशियों के सपनों को लिए आगे बढ़ रही थी वो सीढ़ी ही टूट गई, ये अक्सर कहा जाता है कि आपकी मेहनत एक दिन आपके अपने सपने को जरूर पूरा करती है और ऐसा हुआ भी विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल में 50 किलोग्राम भारवर्ग में क्यूबा की यूस्नेलिस को 5-0 से हराकर इतिहास रचा और पूरा भारत उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद लगाए था, वो भारत की पहली ऐसी महिला रेसलर खिलाड़ी बनी थीं जो रेसलिंग इवेंट में फाइनल का हिस्सा बनने जा रही थीं। लेकिन फाइनल में पहुंचने के बाद भी विनेश ने रात भर खूब मेहनत की फिर भी वो चूंक गई और बाहर हो गई।

 <>

विनेश ने अपने गेम की शुरुवात में ही इतना शानदार प्रदर्शन किया कि अपने पहले ही मैच में उन्होंने जापान की मौजूदा ओलंपिक और 4 बार की वर्ल्ड चैंपियन युई सुसाकी को हराया, इसके बाद विनेश ने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओकसाना लिवाच को 7-5 से हार का सामना करवाया, लेकिन अफ़सोस फाइनल में खेलने से पहले विनेश वजन बढ़ने की वजह से अयोग्य घोषित कर दी गयीं उनका वजन 50 किलो से कुछ ग्राम ज्यादा बढ़ा हुआ था जिसके साथ विनेश के अलावा करोड़ों भारतियों का सपना टूट गया। 

लेकिन खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि विनेश को इस बात की भनक पहले से थी, उन्हें पता था कि उनका वजन बढ़ा हुआ है जिसे कम करने के लिए उन्होंने जी - जान लगा दी, विनेश फाइनल में अपना टिकट काटने के बाद भी लगातार एक्सरसाइज करती रहीं पानी का इंटेक ना के बराबर लिया उसके अलावा उन्होंने वो सब भी किया जिससे उनकी जान को खतरा हो सकता था, लेकिन देश और मेडल के आगे विनेश को कुछ भी नहीं दिखाई दिया।

बताया जा रहा है कि विनेश फोगाट पानी पिए बगैर रात भर जॉगिंग करती रहीं ताकि उनका वजन फाइनल तक ना बढ़े, उन्होंने अपना वजन कम करने के लिए अपने नाखून और बाल तक काट दिए सिर्फ इतना ही नहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक विनेश ने वजन कम करने के लिए अपना खून तक निकाल दिया था लेकिन उसके बावजूद वो फाइनल के लिए चूंक गई। 

हालांकि विनेश फोगाट का वजन प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले सही था जिसके बाद उन्हें खेलने की अनुमति मिली जहां वो जीत दर्ज करने में सफल भी रही लेकिन जब फाइनल खेलने से पहले विनेश का वजन नापा गया तो उनका वजन 50 किलो से ज्यादा था, बताया जा रहा है कि वजन करीब 100 ग्राम अधिक था। जिस वजह से नियमों के मुताबिक उन्हें अयोग्य घोषित किया गया और उन्हें फाइनल से बाहर कर दिया। 

जिसके बाद विनेश की तबियत भी बिगड़ गई और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। कहा जा रहा है कि विनेश को डिहाइड्रेशन हो गया है क्योंकि उनके शरीर में पानी की कमी है लगातार उन पर नज़रें हैं लेकिन इसी के साथ पूरा भारत विनेश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है और हर कोई यही कह रहा है कि विनेश चैंपियन थी, चैंपियन है और चैंपियन रहेगी। 

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
शाहनवाज हुसैन ने बताया क्या है देवेंद्र फडणवीस का प्लान, एक एक का अक्ल ठिकाने लगाई जाएगी?
Advertisement
Advertisement