चिन्नास्वामी स्टेडियम को मिली फिर हरी झंडी, IPL और अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी को सरकार की मंजूरी
घटना के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कई बड़े टूर्नामेंटों को चिन्नास्वामी स्टेडियम से स्थानांतरित कर दिया था. इनमें दलीप ट्रॉफी, भारत-दक्षिण अफ्रीका पुरुष ‘ए’ सीरीज, विजय हजारे ट्रॉफी और 2025 आईसीसी महिला वनडे विश्व कप (फाइनल सहित) शामिल थे.
Follow Us:
बेंगलुरु के प्रतिष्ठित एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम को एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की मेजबानी की अनुमति मिल गई है. कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने शनिवार को यह जानकारी दी.
केएससीए के आधिकारिक प्रवक्ता विनय मृत्त्युंजय ने कहा, “हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि कर्नाटक सरकार के गृह विभाग ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल मैचों के आयोजन की अनुमति प्रदान कर दी है. यह अनुमति सरकार और संबंधित प्राधिकरणों द्वारा निर्धारित कुछ शर्तों और नियमों के अनुपालन के अधीन है.”
कई महीनों से चला आ रहा था असमंजस
इस औपचारिक मंजूरी के साथ ही बीते कई महीनों से चला आ रहा असमंजस समाप्त हो गया है. उल्लेखनीय है कि 4 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की आईपीएल 2025 खिताबी जीत के जश्न के दौरान स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 56 लोग घायल हुए थे. इस घटना के बाद स्टेडियम को क्रिकेट कैलेंडर से हटा दिया गया था.
बड़े टूर्नामेंट हुए थे स्थानांतरित
घटना के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कई बड़े टूर्नामेंटों को चिन्नास्वामी स्टेडियम से स्थानांतरित कर दिया था. इनमें दलीप ट्रॉफी, भारत-दक्षिण अफ्रीका पुरुष ‘ए’ सीरीज, विजय हजारे ट्रॉफी और 2025 आईसीसी महिला वनडे विश्व कप (फाइनल सहित) शामिल थे.
जस्टिस माइकल डी’कुन्हा रिपोर्ट बनी आधार
स्टेडियम में दोबारा मैचों के आयोजन की अनुमति जस्टिस माइकल डी’कुन्हा रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू करने से जुड़ी हुई थी, जिसे इस हादसे की जांच के तहत गठित किया गया था.
प्रशासनिक बदलाव और नई शुरुआत
मृत्त्युंजय ने कहा, “केएससीए सभी निर्धारित शर्तों को पूरा करने को लेकर आश्वस्त है. संघ ने विशेषज्ञ समीक्षा समिति के समक्ष एक विस्तृत अनुपालन रोडमैप प्रस्तुत किया है और सुरक्षा, संरक्षा तथा भीड़ प्रबंधन से जुड़े सभी उपायों को पूरी निष्ठा से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है.”
इस हादसे के बाद केएससीए को प्रशासनिक उथल-पुथल का भी सामना करना पड़ा. नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए कोषाध्यक्ष और सचिव ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था, जिससे संघ महीनों तक इन पदों के बिना काम करता रहा. बाद में वेंकटेश प्रसाद के नेतृत्व वाले पैनल ने जिम्मेदारी संभाली और स्टेडियम में फिर से मैचों की वापसी को प्राथमिकता दी.
IPL 2026 पर टिकी निगाहें
यह भी पढ़ें
अब राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2026 के अपने सभी घरेलू मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी. गौरतलब है कि आरसीबी के उपाध्यक्ष राजेश मेनन ने हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दो मैच आयोजित करने को लेकर चर्चा की थी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें