Advertisement

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी : क्या पुजारा- रहाणे के बिना टीम इंडिया लगा पाएगी जीत की हैट्रिक?

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी : क्या टीम इंडिया लगा पाएगी जीत की हैट्रिक? पर्थ टेस्ट पर निर्भर सीरीज का नतीजा!

Created By: NMF News
18 Nov, 2024
( Updated: 18 Nov, 2024
09:36 PM )
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी : क्या पुजारा- रहाणे के बिना टीम इंडिया लगा पाएगी जीत की हैट्रिक?
नई दिल्ली, 18 नवंबर । टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले पर्थ में जमकर पसीना बहा रही है। भारतीय टीम लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर हराकर हैट्रिक पूरा करने का सपना देख रही है। लेकिन इस बार कुछ चीजें भारत के पक्ष में नहीं है। न ही इस बार हमारे पास चेतेश्वर पुजारा हैं और न ही अजिंक्य रहाणे, जो पिछले दोनों दौरों पर बल्ले से अहम खिलाड़ी थे। इतना ही नहीं, पहले टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा भी नहीं है, जबकि विराट कोहली का खामोश बल्ला टीम की एक बड़ी परेशानी है। 

टीम इंडिया के लिए न सिर्फ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी दांव पर है बल्कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। आन-बान और शान की लड़ाई में विश्व की दो दिग्गज टीमें 22 नवंबर से पर्थ में भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कहावत है, 'नींव हो मजबूत तो इमारत होगी बुलंद'। पर्थ टेस्ट इस बहुप्रतीक्षित पांच मैचों की सीरीज के लिए नींव का काम करेगा और यहां जो बाजी मारेगा, काफी हद तक उसका पलड़ा पूरी श्रृंखला में भारी हो सकता है।

दोनों टीमों की फार्म की बात करें तो कहीं न कहीं टीम इंडिया बैकफुट पर नजर आ रही है। खास तौर पर दोनों टीमों के पेस अटैक की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी लाइन-अप ज्यादा मजबूत है। ऑस्ट्रेलिया में जीतने के लिए तेज गेंदबाज सबसे बड़े हथियार साबित होते हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 6 तेज गेंदबाजों को भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है। लेकिन विरोधी टीम के 3 मुख्य तेज गेंदबाजों (पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड) के सामने ये कमतर नजर आते हैं। 

भारतीय टीम में मौजूद गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा (डेब्यूटेंट) और नीतीश कुमार रेड्डी (डेब्यूटेंट) हैं। केवल जसप्रीत बुमराह ही हैं जिन पर टीम भरोसा कर सकती है। सिराज की फॉर्म अच्छी नहीं है जबकि तेज गेंदबाज अनुभवहीन हैं।

बल्लेबाजी की बात करे तो वहां भी भारत का हाल ज्यादा अच्छा नहीं है। पहले टेस्ट से रोहित शर्मा बाहर हैं और शुभमन गिल भी प्रैक्टिस के दौरान चोटिल होने के कारण बाहर हो सकते हैं। विराट कोहली फार्म में नहीं है और केएल राहुल भी संघर्ष कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि टीम इंडिया टॉप-5 में किन बल्लेबाजों को मौका देती है और क्या भारतीय बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लॉप शो से कमबैक कर पाएंगे या आस्ट्रेलिया में भी उनका संघर्ष जारी रहेगा।

Input: IANS

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें