Advertisement

रणजी मुकाबले से पहले कोहली दिल्ली ने अरुण जेटली स्टेडिमय मे शुरू किया अभ्यास

कोहली ने आखिरी बार 2012 में गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेला था। मंगलवार को अभ्यास सत्र के दौरान, कोहली ने कई समूह रनिंग और फील्डिंग अभ्यास में भाग लिया, और अपने दिल्ली के साथियों के साथ संक्षिप्त फुटबॉल सत्र में भी भाग लिया।

Author
28 Jan 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:14 AM )
रणजी मुकाबले से पहले कोहली दिल्ली ने अरुण जेटली स्टेडिमय मे शुरू किया अभ्यास
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली, जिन्होंने दिल्ली के अगले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की है, गुरुवार से रेलवे के खिलाफ शुरू होने वाले मैच से पहले अरुण जेटली स्टेडियम में अभ्यास सत्र में शामिल हुए। 
 

आखरी बार उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी खेले थे कोहली 


कोहली ने आखिरी बार 2012 में गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेला था। मंगलवार को अभ्यास सत्र के दौरान, कोहली ने कई समूह रनिंग और फील्डिंग अभ्यास में भाग लिया, और अपने दिल्ली के साथियों के साथ संक्षिप्त फुटबॉल सत्र में भी भाग लिया।

30 जनवरी से दिल्ली के लिए खेलेंगे विराट 


इससे पहले, आईएएनएस ने बताया था कि कोहली ने दिल्ली के अगले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की है और वह 30 जनवरी से 2 फरवरी तक अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले में रेलवे के खिलाफ खेलेंगे।

विराट दिल्ली के लिए खुद खेलना चाहते है रणजी 


सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि कोहली खुद इस मैच को खेलने के लिए बहुत उत्सुक हैं, जिसके बारे में उन्होंने सोमवार शाम को डीडीसीए को बताया था।

ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजों की खराब बल्लेबाजी के बाद भारतीय रेड-बॉल टीम के सदस्यों पर घरेलू मैच खेलने का काफी दबाव है, क्योंकि भारतीय टीम अधिकांश टेस्ट मैचों में अपनी पहली पारी में बमुश्किल 150 रन ही बना पाई।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी मे फ्लॉप साबित हुए विराट 


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांच टेस्ट मैचों में कोहली ने सिर्फ 190 रन बनाए और ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों का पीछा करते हुए आठ बार आउट हुए।

दिल्ली फिलहाल पांच मैचों में 14 अंकों के साथ एलीट ग्रुप डी तालिका में चौथे स्थान पर है और नॉकआउट चरणों के लिए क्वालीफाई करने के लिए उसे अपने बचे हुए दो मैचों में जीत की जरूरत है।

रणजी ट्रॉफी ग्रुप मैचों का अंतिम दौर 6 फरवरी को नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के पहले वनडे से चार दिन पहले समाप्त होगा।

कोहली 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी से पहले तीन मैचों की द्विपक्षीय सीरीज के लिए वनडे टीम का हिस्सा हैं। कोहली के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी रणजी ट्रॉफी मैचों में दिल्ली के लिए खेल रहे हैं।

Input: IANS

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें