मुस्तफिजुर विवाद के बाद भड़का बांग्लादेश, IPL प्रसारण पर लगाया बैन, ICC से कर दी बड़ी मांग
बांग्लादेश में हिंदुओं पर बर्बर हमलों के बाद BCCI ने IPL में बांग्लादेशी खिलाड़ियों को बैन कर दिया. मुस्तफिजुर रहमान को बाहर करने से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भड़का हुआ है.
Follow Us:
बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को IPL से बाहर करने के बाद बांग्लादेश भड़का हुआ है. वहां कि सरकार ने देश में IPL के प्रसारण पर बैन लगा दिया है. बांग्लादेश के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इस बारे में निर्देश जारी किए हैं.
मंत्रालय ने लिखा कि BCCI ने 26 मार्च से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बांग्लादेश के क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से बाहर करने का फैसला लिया है. इस फैसले के पीछे कोई ठोस या तार्किक कारण नहीं था. यह फैसला बांग्लादेश की जनता के लिए अपमानजनक, दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. ऐसे में अगले निर्देश तक IPL के सभी मैच के प्रचार, प्रसारण और पुन: प्रसारण को बंद रखने के निर्देश दिए जाते हैं.
वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगी बांग्लादेशी टीम
इससे पहले 4 जनवरी को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी-20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए अपनी टीम भारत भेजने से इंकार कर दिया था. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने ICC से रिक्वेस्ट की थी कि वह मैच श्रीलंका में शिफ्ट करे. बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की पुष्टि की है. नजरुल ने कहा, BCB ने बैठक के बाद यह फैसला लिया है. इस संबंध में ICC से आगे की बातचीत की जाएगी. आसिफ नजरुल ने उसी समय IPL के प्रसारण को रोकने की बात भी कही थी. अब इसे बैन के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
हिंदुओं पर हमले के बाद भारत के बड़े फैसले
यह भी पढ़ें
बांग्लादेश में हिंदुओं की नृशंस हत्या और हमलों के बाद भारत में बांग्लादेशी खिलाड़ियों को बैन करने की मांग उठी. IPL में शाहरुख खान की फ्रेंजाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्तफिजुर रहमान को 9 करोड़ में खरीदा था. अकेले KKR ने ही बांग्लादेशी खिलाड़ी को खरीदा था. इसका काफी विरोध हुआ और आखिरकार BCCI से निर्देश मिलने के बाद KKR ने मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया. BCCI के इस फैसले से चिढ़ा बांग्लादेश अपने देश में अब IPL का प्रसारण नहीं होने देगा. बांग्लादेश में पिछले 16 दिन में 4 हिंदुओं की हत्या की जा चुकी है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें