विराट के पीछे-पीछे विंबलडन देखने पहुंचीं अवनीत कौर! वायरल हुआ अनुष्का और कोहली का रिएक्शन
विराट कोहली का एक गंभीर लुक वाला फोटो वायरल हो गया है, और लोग पूछते नहीं थक रहे – "वो इतने परेशान क्यों दिख रहे थे?" कई मीम्स में इसे ‘अवनीत कौर की मौजूदगी का असर’ बताकर चुटकी ली जा रही है.
Follow Us:
क्रिकेट जगत के सुपरस्टार विराट कोहली और उनकी पत्नी, बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इस हफ्ते की शुरुआत में विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप का लुत्फ उठाते नजर आए. सोमवार को इस सेलिब्रिटी कपल को लंदन के प्रतिष्ठित सेंटर कोर्ट में नोवाक जोकोविच का मैच एंजॉय करते हुए देखा गया. दोनों ने क्लासिक फॉर्मल लुक्स में शिरकत की और अपने स्टाइल से खूब सुर्खियां बटोरीं.
लेकिन बात सिर्फ यहीं खत्म नहीं हुई. सोशल मीडिया की नज़रों से कुछ भी नहीं बचता! फैंस की नजरें वहां मौजूद एक और भारतीय सेलेब पर भी जा टिकीं – और वो थीं अवनीत कौर.
'वो इतने परेशान क्यों दिख रहे थे?' – वायरल हो गया विराट का रिएक्शन
जैसे ही फैंस को पता चला कि अवनीत कौर भी उसी मैच में मौजूद थीं, इंटरनेट पर पुराने कनेक्शन की चर्चा तेज हो गई. दरअसल, एक समय पर अवनीत कौर ने विराट कोहली की एक तस्वीर पर कमेंट किया था, जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई थी. अब दोनों का एक ही जगह पर मौजूद होना नेटिजन्स को गुदगुदाने लगा है.
विराट कोहली का एक गंभीर लुक वाला फोटो वायरल हो गया है, और लोग पूछते नहीं थक रहे – "वो इतने परेशान क्यों दिख रहे थे?" कई मीम्स में इसे ‘अवनीत कौर की मौजूदगी का असर’ बताकर चुटकी ली जा रही है.
क्या ये बस एक संयोग था?
कई लोग इसे महज़ एक इत्तेफाक बता रहे हैं, तो कुछ मजाक में कह रहे हैं कि "अवनीत कौर तो विराट के पीछे-पीछे लंदन पहुंच गईं!" हालांकि, इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि दोनों के बीच कोई इंटरैक्शन हुआ हो. लेकिन इतना तय है कि इंटरनेट पर इस 'संयोग' ने भरपूर मनोरंजन का माहौल बना दिया है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें