Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ बीच सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने जोश इंगलिस को बनाया कप्तान

जोश इंग्लिस तीसरे वनडे और टी20 सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ टीम की कप्तानी करेंगे। नियमित कप्तान पैट कमिंस के साथ मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ इस अंतिम 50-ओवर मुकाबले में हिस्सा नहीं लेंगे

Created By: NMF News
06 Nov, 2024
( Updated: 02 Dec, 2025
04:52 PM )
पाकिस्तान के खिलाफ बीच सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने जोश इंगलिस को बनाया कप्तान
एडिलेड, 6 नवंबर। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंग्लिस तीसरे वनडे और टी20 सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ टीम की कप्तानी करेंगे। नियमित कप्तान पैट कमिंस के साथ मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ इस अंतिम 50-ओवर मुकाबले में हिस्सा नहीं लेंगे, क्योंकि वे आने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज की तैयारी में व्यस्त रहेंगे। 

कमिंस टेस्ट की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करेंगे, और टी20 के नियमित कप्तान मिशेल मार्श पितृत्व अवकाश पर हैं। पहली बार इंग्लिस वनडे और टी20 दोनों प्रारूपों में कप्तानी करेंगे।

चयनकर्ता प्रमुख जॉर्ज बेली ने कहा, "जोश वनडे और टी20 टीम के अहम सदस्य हैं और मैदान पर और मैदान के बाहर एक सम्मानित खिलाड़ी हैं। उन्होंने पहले ऑस्ट्रेलिया ए की कप्तानी की है और इस भूमिका में वह मजबूत रणनीतिक समझ और सकारात्मक दृष्टिकोण लाएंगे।"

उन्होंने आगे कहा कि जोश को कप्तानी में मैट शॉर्ट और एडम जम्पा का भी समर्थन मिलेगा, साथ ही सीनियर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस भी उनकी मदद करेंगे। तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन और ज़ेवियर बार्टलेट को वनडे टीम में शामिल किया गया है, साथ ही विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस फिलिप भी टीम का हिस्सा होंगे। तेज गेंदबाज लांस मॉरिस, जो हेजलवुड की अनुपस्थिति में मेलबर्न में टीम में शामिल हुए थे, टीम के साथ बने रहेंगे।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला एमसीजी में दो विकेट से जीत लिया है। अब सीरीज के बाकी दो मैच 8 नवंबर को एडिलेड और 10 नवंबर को पर्थ में खेले जाएंगे।

वनडे सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया का ध्यान टी20 क्रिकेट पर होगा, जिसमें टेस्ट के नियमित खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेंगे, ताकि वे 22 नवंबर से पर्थ में भारत के खिलाफ चुनौतीपूर्ण टेस्ट सीरीज की तैयारी कर सकें।

तीन मैचों की टी20 सीरीज 14 से 18 नवंबर तक ब्रिस्बेन, सिडनी और होबार्ट में खेली जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम: पैट कमिंस (कप्तान - पहले दो मैच), जोश इंग्लिस, (कप्तान - तीसरा मैच), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट (केवल तीसरा मैच), कूपर कोनोली, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, एरोन हार्डी, जोश हेज़लवुड (दूसरा मैच केवल), स्पेंसर जॉनसन (केवल तीसरा मैच), मार्नस लाबुशेन (केवल पहले दो मैच), ग्लेन मैक्सवेल, लांस मॉरिस, जोश फिलिप (केवल तीसरा मैच), मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ (केवल पहले दो मैच), मिशेल स्टार्क (केवल पहले दो मैच), मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा

ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम: जोश इंगलिस (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा

Input: IANS


Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें