Advertisement

Asia Cup Final 2025: 146 रनों पर सिमटी पाकिस्तानी टीम, कुलदीप ने झटके 4 विकेट

पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य दिया है. भारतीय गेंदबाजों की फिरकी में पाकिस्तानी बल्लेबाज फंसते चले गए. कुलदीप ने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए.

29 Sep, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
08:02 PM )
Asia Cup Final 2025: 146 रनों पर सिमटी पाकिस्तानी टीम, कुलदीप ने झटके 4 विकेट

एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला चल रहा है. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने शानदार और ताबड़तोड़ शुरुआत की, लेकिन उसके बाद पाकिस्तानी टीम 33 रनों के अंदर 9 विकेट गंवाकर 19.1 ओवर में 146 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य दिया है. 

ताश के पत्ते की तरह बिखरी पाकिस्तानी टीम

टॉस हारकर बल्लेबाजी कर रही पाकिस्तान टीम की शानदार शुरुआत हुई. ओपनिंग करने उतरे साहिबजादा फरहान और फखर जमान के बीच पहले विकेट के लिए 84 रनों की पार्टनरशिप हुई. फरहान 38 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद पाकिस्तानी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. भारत ने एक के बाद एक विकेट चटकाकर पाकिस्तान को पस्त कर दिया. फरहान के अलावा फखर जमान ने 35 गेंदों में सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. इसके अलावा सैम अयूब 14, मोहम्मद हैरिस 0, कप्तान आगा 8, हुसैन तलत 1, शाहीन शाह अफरीदी 0, हारिस रउफ 6 और फहीम बिना खाता खोले आउट हुए. 

स्पिन गेंदबाजों के सामने कांप उठी पाकिस्तानी टीम 

भारतीय टीम जिस स्पिन के भरोसे इस मुकाबले में उतरी है. वह पूरी तरीके से सफल रही. पाकिस्तानी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों की फिरकी में फंसते चले गए. कुलदीप ने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए. अक्षर ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट, वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट, इसके अलावा बुमराह ने 2 विकेट प्राप्त किए. 

भारतीय टीम में 3 बड़े बदलाव

इस मुकाबले में भारतीय टीम तीन बड़े बदलाव के साथ खेल रही है. हार्दिक पांड्या चोट की वजह से बाहर हैं. वहीं अर्शदीप और हर्षित राणा की जगह पर बुमराह और शिवम दुबे खेल रहे हैं. इसके अलावा रिंकू सिंह टूर्नामेंट में पहली बार खेल रहे हैं. 

41 सालों के इतिहास में पहली बार भिड़ रहे भारत-पाकिस्तान

बता दें कि भारत और पाकिस्तान एशिया कप के 41 सालों के इतिहास में पहली बार एक-दूसरे के सामने फाइनल में भिड़ रहे हैं. एशिया कप 2025 में भारत ने अब तक सभी मुकाबले जीते हैं. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
अधिक
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें