Advertisement

Asia Cup: Amit Shah का तगड़ा प्लान Viral, तो क्या अब Pakistan से नहीं खेलेगा India!

सड़क से लेकर संसद तक लगातार मांग उठ रही है कि भारत को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलना चाहिए लेकिन इसके बावजूद BCCI पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को मैदान में उतारने पर अड़ा हुआ है, जिस पर भड़कीं शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने गृहमंत्री अमित शाह का एक पुराना बयान सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें खुद अमित शाह ने पाकिस्तान का ऐसा ‘इलाज’ बताया है जिसे सुनकर दंग रह जाएंगे!

22 अप्रैल, साल 2025… बस कुछ ही महीनों पुरानी बात तो है... जब पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर 26 निर्दोष लोगों को कश्मीर के पहलगाम में मौत के घाट उतार दिया था...  ये खौफनाक वारदात भला कौन हिंदुस्तानी भूल सकता है… हर हिंदुस्तानी के दिल में वो खौफनाक मंजर आज भी कैद होगा… लेकिन देश की सबसे बड़ी क्रिकेट संस्था BCCI लगता है पहलगाम की वारदात भूल गया है… इसीलिये सितंबर में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने जा रहा है… जिसके खिलाफ देश भर में जबरदस्त गुस्सा देखा जा रहा है… यहां तक कि देश की संसद में भी इसके खिलाफ विपक्ष आवाज उठा चुका है…

सड़क से लेकर संसद तक लगातार मांग उठ रही है कि भारत को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलना चाहिए… लेकिन इसके बावजूद BCCI पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को मैदान में उतारने पर अड़ा हुआ है... और जय शाह ICC अध्यक्ष होने के बावजूद कुछ नहीं कर पा रहे हैं... जिस पर भड़कीं शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने गृहमंत्री अमित शाह का एक पुराना बयान सोशल मीडिया पर शेयर किया है… जिसमें खुद अमित शाह ने साल 2019 में एक न्यूज चैनल को दिये गये इंटरव्यू के दौरान कहा था कि…एक रास्ता ये भी हो सकता है कि ICC ही पाकिस्तान को बाहर निकाल दे, हम खेलने ना जाएं इसके बदले पाकिस्तान को खेलने ही ना दें वो भी एक रास्ता हो सकता है.

साल 2019 में अमित शाह जब बीजेपी अध्यक्ष थे… तब उन्होंने भारत पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर सलाह दिया था कि पाकिस्तान को ही ICC से बाहर कर देना चाहिए… जिससे ना तो पाकिस्तान ICC में रहेगा… और ना ही भारत को उसके खिलाफ किसी ICC टूर्नामेंट में खेलने के लिए मजबूर होना पड़ेगा… अमित शाह का करीब 6 साल पुराना ये बयान आज एक बार फिर वायरल हो रहा है जब… पहलगाम हमले के बावजूद BCCI पाकिस्तान के साथ एशिया कप खेलने पर उतारू है... क्योंकि अब तो ICC के अध्यक्ष भी उनके बेटे यानि जय शाह हैं... यही वजह है कि सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने अमित शाह का यही पुराना बयान शेयर करके हुए कहा कि Once upon a time there was a suggestion, can be done even today यानि एक समय ऐसा सुझाव था क्या इसे आज लागू किया जा सकता है… तो वहीं पत्रकार रणविजय सिंह ने भी अमित शाह के इसी पुराने बयान को शेयर करते हुए लिखा… भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर अमित शाह ने 2019 में एक रास्ता दिखाया था, ICC पाकिस्तान को बाहर निकाल दे, हम पाकिस्तान से खेलने न जाएं, इसके उलट पाकिस्तान को खेलने ना दें, ये एक रास्ता हो सकता है, अमित शाह ने जब ये बात कही थी, तब जय भाई ICC अध्यक्ष नहीं थे, इसलिए कहना आसान था.

पाकिस्तान के साथ एशिया कप मैच के बीच सोशल मीडिया पर लोग अमित शाह के इसी पुराने बयान को लगातार शेयर कर रहे हैं… क्योंकि अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि ICC की कमान अमित शाह के बेटे जय शाह के पास है… तो क्या वो पाकिस्तान को ICC से बाहर करने का सख्त फैसला लेंगे… जिससे टीम इंडिया को एशिया कप में खेलना ना पड़े… ऐसे में अब देखना ये है कि जय शाह ये फैसला कब लेते हैं… तो वहीं एक बात जरूर आपको बता दें कि जुलाई में ही लीजेंड्स लीग टूर्नामेंट खेला गया था जिसमें इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस टीम भी थी… लेकिन इसके बावजूद युवराज सिंह की कप्तानी वाली इंडिया चैंपियंस टीम ने पहले 20 जुलाई को पाकिस्तान चैंपियंस के साथ खेलने से इंकार किया और फिर 31 जुलाई को सेमीफाइनल खेलने से भी इंकार कर दिया... क्योंकि युवराज सिंह की टीम के लिए देश पहले हैं… क्रिकेट बाद में है… अब सवाल ये उठता है कि क्या BCCI भी एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इंकार करने की हिम्मत जुटा पाएगा…

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →