Advertisement

Akash Deep : शमी की जगह यह खिलाड़ी भरेगा ऑस्ट्रेलिया की उड़ान ! ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सबसे खूंखार है यह गेंदबाज

भारतीय टीम के युवा गेंदबाज आकाशदीप बांग्लादेश के खिलाफ चल रही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। आकाश रेड बॉल से विरोधी टीमों के लिए काफी खतरनाक साबित हो रहे हैं। ऐसे में उनके प्रदर्शन को देखकर यह चर्चा काफी तेज है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए शमी की जगह चुने जा सकते हैं।

29 Sep, 2024
( Updated: 29 Sep, 2024
05:11 PM )
Akash Deep : शमी की जगह यह खिलाड़ी भरेगा ऑस्ट्रेलिया की उड़ान ! ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सबसे खूंखार है यह गेंदबाज
भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में एक ऐसे गेंदबाज ने तबाही मचा रखी है। जिसके पास न तो उतना अनुभव है। न ही उसने आईपीएल में ज़्यादा मुकाबले खेले हैं। एक उभरते हुए सितारे के रूप में वह आने वाले समय का सबसे खूंखार गेंदबाज बनता जा रहा है। दूसरा टेस्ट मुकाबला इस वक्त Kanpur में खेला जा रहा है। आज तीसरा दिन है। लेकिन बारिश की वजह से शुरुआती 2 दिन के मुकाबले में सिर्फ एक सत्र का खेल हो पाया है। बांग्लादेशी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 107 रन बना चुकी है। पहले दिन के पहले सत्र में ही केवल मौसम ने साथ दिया।  उसके बाद से लगातार बारिश की वजह से खेल नहीं हो पाया है। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। काली पिच पर खेले जा रहे इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह और अश्विन,जडेजा जैसे दिग्गज गेंदबाज खेल रहे हैं। लेकिन भारतीय टीम को शुरुआती सफलता दिलाने में एक युवा गेंदबाज ने बड़ी भूमिका निभाई है। बांग्लादेश टीम को 26 के स्कोर पर पहला झटका और फिर 29 के स्कोर पर दूसरा झटका देकर पूरा सिस्टम हैंग कर दिया।

दूसरे टेस्ट में भी चमके आकाश दीप 


बता दें कि आकाश दीप ने पहले टेस्ट मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। ऐसे में दूसरे टेस्ट मुकाबले में भी इनका शानदार प्रदर्शन जारी है। अगर बारिश रुकने के बाद आगे का मुकाबला शुरू होता है। तो आकाश दीप और भी विकेट चटका सकते हैं। आकाश ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपना इंटरनेशनल टेस्ट डेब्यू किया था। हाल ही में आकाश ने घरेलू क्रिकेट में भी गजब का प्रदर्शन किया था। रेड बॉल से आकाश काफी खतरनाक गेंदबाजी कर रहे हैं। ऐसे में इस बात की चर्चा सबसे ज़्यादा चल रही है कि आकाश ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी खेलते नज़र आ सकते हैं। शमी जो कि अभी भी अनफिट है और वह पूरी तरीके से फिट नहीं है। ऐसे में हो सकता है कि शमी की जगह आकाश की किस्मत ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए खुल सकती है। 

शमी के जगह ऑस्ट्रेलिया जाएंगे आकाश दीप


आकाश दीप जिस तरह से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में चुने जा सकते हैं। बीते साल हुए वन डे वर्ल्ड कप में शमी को टखने में चोट लगी थी। हालांकि उन्होंने टखने के चोट की सर्जरी करा ली है। सर्जरी के बाद से शमी लगातार विश्राम पर चल रहे हैं। अभी वह पूरी तरीके से फिट नहीं है। क्योंकि शमी को लेकर टीम इंडिया के सिलेक्टर्स कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। क्योंकि वह तीनों ही फॉर्मेट के प्रमुख गेंदबाज हैं। शमी ने अभी तक कोई घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेला है। शमी को टीम इंडिया में वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट में अपनी फिटनेस और फॉर्म दोनों साबित करना होगा। ऐसे में कुछ ही महीने में शुरु होने वाली घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में शमी खेल सकते हैं। हालांकि वह रणजी खेलेंगे या नहीं। इसको लेकर न शमी की तरफ से कोई जानकारी है। न ही बीसीसीआई की तरफ से कोई पुष्टि हुई है। यही वजह है कि शमी की जगह आकाश दीप को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बड़ा मौका मिल सकता है। क्योंकि आकाश अभी शानदार फॉर्म में है। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के साथ बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने खुद को साबित कर दिखाया है कि अगर उन्हें मौका मिला। तो वह टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। 


आकाश दीप का टेस्ट करियर 


आकाश ने अब तक कुल 3 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिसकी 4 पारियों में कुल 7 विकेट चटकाए हैं। बेस्ट बॉलिंग 83 रन देकर 3 विकेट हैं। 

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement