Advertisement

BGT जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा - "यह हमारे जीवन का सबसे खास समय है"

टीम इंडिया आखिरी मुकाबले में हार के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 से बाहर हो चुकी है BGT जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा - "यह हमारे जीवन का सबसे खास समय है"

Created By: NMF News
05 Jan, 2025
( Updated: 05 Jan, 2025
01:59 PM )
BGT जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा - "यह हमारे जीवन का सबसे खास समय है"
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने 2024/25 सीजन में पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती। इससे पहले उन्होंने कभी यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी नहीं जीती थी। इस जीत से उन्होंने और उनकी टीम ने एक दशक बाद सीरीज अपने नाम की। सिडनी में भारत को छह विकेट से हराने के बाद 3-1 से सीरीज जीतने पर कमिंस ने कहा कि अपनी धरती पर यह जीत हासिल करना बहुत खास है। 

उन्होंने कहा, "यह अविश्वसनीय है। यह वो ट्रॉफी थी जो कुछ खिलाड़ियों के पास नहीं थी। सबकी नजर इस पर थी और इसने उम्मीदों पर खरा उतरा। हमने अपनी योजनाओं को साफ रखा। हमारा मकसद रन रोकना था। हमें पता था कि पिच चुनौतीपूर्ण होगी। बल्लेबाजों ने अच्छी रणनीति अपनाई और आखिर में सब सही रहा।"

कमिंस ने अपनी टीम पर गर्व जताते हुए कहा, "हमने एक ग्रुप के रूप में बहुत समय बिताया। पर्थ का अनुभव उतना बुरा नहीं था जितना लगा। इस सफर में हमें मजा भी आया और सफलता भी मिली। जो हमने हासिल किया, उस पर हमें गर्व है। यह हमारे जीवन का सबसे खास समय है, और हमें खुशी है कि इसे एक साथ जी रहे हैं।"

उन्होंने इस सीरीज को अपने टेस्ट करियर की सबसे पसंदीदा सीरीज बताया। खासकर तब जब पांच मैचों में कुल 8,37,879 दर्शकों ने मैच देखे।

कमिंस ने कहा, "यह मेरी सबसे पसंदीदा सीरीज में से एक रहेगी। रोहित और जसप्रीत को धन्यवाद। फैंस ने इसे खास बना दिया। यह दिखाता है कि टेस्ट क्रिकेट सबसे बेहतरीन फॉर्मेट क्यों है। हर मैदान का माहौल शानदार था। एमसीजी बेहतरीन था, और सिडनी में तीन बार स्टेडियम खचाखच भरा। पिंक टेस्ट कैलेंडर में खास जगह रखता है। यह वो है, जिसके साथ मैं बड़ा हुआ हूं। हम एक महान उद्देश्य का जश्न मना रहे हैं।"

कमिंस ने सीरीज में डेब्यू करने वाले नाथन मैकस्वीनी, सैम कोंस्टास और ब्यू वेबस्टर की तारीफ की। साथ ही ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ जैसे अनुभवी बल्लेबाजों को भी सराहा। उन्होंने कहा, "इस सीरीज में तीन खिलाड़ियों ने डेब्यू किया और सभी ने शानदार योगदान दिया। आज ब्यू वेबस्टर ने बेहतरीन खेल दिखाया।"

कमिंस ने अपनी परफॉरमेंस पर बात करते हुए कहा, "मैं सीरीज में अपने प्रदर्शन से खुश हूं। कुछ अहम मौकों पर हमारे मुख्य खिलाड़ी आगे आए और टीम के लिए बड़ी भूमिका निभाई। भारत जैसी मजबूत टीम को हराने के लिए यही जरूरी है।"

इस मैच के हीरो स्कॉट बोलैंड, जिन्हें 10-76 के आंकड़े के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने इस जीत को खास बताया। उन्होंने कहा, "यह शानदार अनुभव है। पिछले कुछ महीनों का सफर बहुत मजेदार रहा। मुझे नहीं लगा था कि मैं इस सीरीज में ज्यादा भूमिका निभा पाऊंगा। लेकिन मैंने अपनी तैयारी की और सही समय पर योगदान दिया। 3-1 से भारत के खिलाफ जीतना एक बड़ा पल है। मैं खुश हूं कि टीम की सफलता में अपनी भूमिका निभा सका।"

Input: IANS

Advertisement
Pahalgam पर भारत को धमकी दे रहे Pannu को सरदार ने ऐसा ललकारा, 7 पुश्तें याद रखेंगी !
Advertisement
Advertisement