58 साल बाद बर्मिंघम का किला फतह, भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से हरा रचा इतिहास, आकाशदीप ने झटके 10 विकेट, कप्तान गिल बने प्लेयर ऑफ द मैच
भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मुकाबले में 336 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. भारतीय टीम की एजबेस्टन के मैदान पर यह पहली जीत है. इस मुकाबले में आकाशदीप ने 10 विकेट झटके है. कप्तान शुभमन गिल ने 430 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किए गए.

भारतीय टीम ने बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड में अपनी पहली जीत दर्ज करते हुए 58 साल का इंतजार खत्म किया है. इंग्लैंड को रिकॉर्ड 336 रनों से हराकर भारत ने 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. चौथी पारी में 608 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम 271 रनों पर सिमट गई. इस मुकाबले में आकाशदीप ने कुल 10 विकेट झटके. वहीं कप्तान शुभमन गिल ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 430 रन बनाए. इंग्लैंड की धरती पर रनों के अंतर से भारतीय टीम की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले साल 1986 में लीड्स के मैदान पर भारत ने 279 रनों से जीत दर्ज की थी. इस टेस्ट मुकाबले से पहले भारत ने बर्मिंघम के मैदान पर कुल 8 मुकाबले खेले थे. जिनमें 7 में हार मिली थी और 1 मुकाबला ड्रॉ हुआ था. आज पांचवे दिन इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट पर 72 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन बारिश की वजह से यह मुकाबला करीब 90 मिनट की देरी से शुरू हुआ.
दूसरे टेस्ट का आखिरी दिन?
पांचवें दिन मैदान में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 72 रनों से आगे खेलना शुरू किया. इंग्लैंड ने सिर्फ 8 रन ही जोड़े थे कि पोप 24 रन बनाकर आकाशदीप की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए. उसके बाद 83 के स्कोर पर हैरी ब्रुक का विकेट गिरा उन्हें आकाशदीप ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. कप्तान बेन स्टोक्स ने 33 रन की पारी खेली और वाशिंगटन सुंदर की गेंद का शिकार बने. वहीं दूसरे छोर से विकेट गिरने का सिलसिला लगातार चलता रहा, लेकिन एक छोर से विकेटकीपर बल्लेबाज जेपी स्मिथ लगातार आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने 99 गेंदों में 88 रन की पारी खेली. गेंदबाज ब्रायडन कार्स ने भी 38 रन बनाए.
इंग्लैंड की धरती पर 10 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने आकाशदीप
इस मुकाबले में 10 विकेट झटकने वाले आकाशदीप इंग्लैंड की धरती पर ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. उनसे पहले चेतन शर्मा ने इस मैदान पर साल 1986 में 188 रन देखकर 10 विकेट झटके थे.
भारतीय टीम की विदेश में रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत
भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर विदेशी धरती पर रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. इससे पहले इंडिया ने साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉर्थ साउंड में 318 रनों से जीत दर्ज की थी. गिल को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है.
पहले एशियाई कप्तान बने गिल
शुभमन गिल ने इस टेस्ट मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. बर्मिंघम का मैदान इंग्लैंड के उन तीन सबसे खास स्थलों में से एक है. जहां भारतीय टीम ने कभी भी जीत हासिल नहीं की थी, लेकिन गिल की कप्तानी में भारत ने यह कारनामा कर दिखाया. दूसरा रिकॉर्ड यह है कि बर्मिंघम के मैदान पर किसी भी एशियाई कप्तान की यह पहली जीत है.
WTC में चौथे स्थान पर पहुंचा भारत
इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मुकाबले में हराकर भारतीय टीम WTC की अंक तालिका में अब चौथे स्थान पर पहुंच गई है. भारत की 2 मैचों में यह पहली जीत है. ऐसे में अब उसके खाते में कुल 12 अंक हो गए हैं. इंग्लैंड इस हार के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गया है. ऑस्ट्रेलिया इस अंक तालिका में पहले, श्रीलंका दूसरे और बांग्लादेश तीसरे स्थान पर मौजूद है.