Advertisement

ICC टी20 रैंकिंग में अभिषेक और वरुण का जलवा ,दोनों ने लगाई लंबी छलांग

आईसीसी पुरुष टी20 रैंकिंग में अभिषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती टी20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे ,

Created By: NMF News
05 Feb, 2025
( Updated: 05 Feb, 2025
04:00 PM )
ICC टी20 रैंकिंग में अभिषेक और वरुण का जलवा ,दोनों ने लगाई लंबी छलांग
इंग्लैंड पर 4-1 से टी20 सीरीज जीतने के बाद, बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज और ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा तथा कलाई के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने बुधवार को जारी आईसीसी पुरुष टी20 रैंकिंग में हाल ही में किए गए अपडेट में बड़ी छलांग लगाई है। 

अभिषेक ने हाल ही में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सीरीज के पांचवें और अंतिम मैच में 135 रनों की शानदार पारी खेलकर अपने उभरते अंतरराष्ट्रीय करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली और अब वह बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

अभिषेक, जो अब सबसे छोटे प्रारूप में किसी भारतीय पुरुष खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड रखते हैं, शीर्ष रैंकिंग वाले ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड से सिर्फ 26 रेटिंग अंक पीछे हैं। बल्लेबाजों की रैंकिंग में तिलक वर्मा तीसरे और कप्तान सूर्यकुमार यादव पांचवें स्थान पर हैं, जिससे शीर्ष पांच में भारतीय प्रतिनिधित्व बरकरार है।

दूसरी ओर, चक्रवर्ती इंग्लैंड के खिलाफ अपने 14 विकेट और प्लेयर ऑफ द सीरीज प्रयास के दम पर पुरुष गेंदबाजों की रैंकिंग में तीन पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों में हार्दिक पांड्या (पांच पायदान ऊपर चढ़कर 51वें स्थान पर) और शिवम दुबे (38 पायदान ऊपर चढ़कर 58वें स्थान पर) शामिल हैं, जो टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में चार पायदान ऊपर चढ़कर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में पांच विकेट चटकाए थे।

वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के स्पिनर अकील होसेन ने एक सप्ताह पहले इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद को नंबर एक रैंकिंग गंवाने के बाद फिर से पुरुष टी20 गेंदबाज का स्थान हासिल कर लिया है। इस बीच, गाले में श्रीलंका पर ऑस्ट्रेलिया की बड़ी जीत के बाद, उसके खिलाड़ियों ने पुरुषों की टेस्ट रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है।

कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपने 35वें टेस्ट शतक के बाद टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीन पायदान की छलांग लगाकर पांचवां स्थान हासिल किया है, जबकि सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 232 रन का अपना सर्वोच्च टेस्ट स्कोर बनाने के बाद छह पायदान की छलांग लगाकर 11वां स्थान हासिल किया है।

टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में, अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन दो पायदान की छलांग लगाकर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क गाले में पहले टेस्ट में अपने प्रदर्शन के बाद दो पायदान की छलांग लगाकर 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Input: IANS

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें