15 मैचों की नाकामी पड़ी भारी! टी20 विश्व कप से बाहर हुए शुभमन गिल
वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करने वाले गिल टी20 फॉर्मेट में प्रभावहीन रहे. एक, दो या तीन नहीं, बल्कि गिल लगातार 15 मैचों में फ्लॉप रहे हैं.
Follow Us:
टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा बीसीसीआई के सचिव देवजित सैकिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में की. शुभमन गिल को भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई है.
गिल टी20 विश्व कप 2026 से क्यों हुए बाहर?
शुभमन गिल टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान हैं. एशिया कप 2025 से पहले उन्हें टी20 फॉर्मेट का भी उपकप्तान बना दिया गया था. माना जा रहा था कि गिल को देर-सबेर टी20 फॉर्मेट की कप्तानी भी सौंप दी जाएगी, लेकिन गिल ने छोटे फॉर्मेट में अपने प्रदर्शन से लगातार निराश किया है. इसी वजह से बीसीसीआई ने विश्व कप जैसे बड़े इवेंट में रिस्क लेना उचित नहीं समझा और उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया. गिल की जगह एक बार फिर अक्षर पटेल को उपकप्तान बना दिया गया है.
टी20 में लगातार 15 मैचों में फ्लॉप रहे शुभमन गिल
वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करने वाले गिल टी20 फॉर्मेट में प्रभावहीन रहे. एक, दो या तीन नहीं, बल्कि गिल लगातार 15 मैचों में फ्लॉप रहे हैं. पिछली 15 पारियों में गिल ने 24.25 की साधारण औसत से मात्र 291 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया है. गिल को भरपूर मौके मिले, लेकिन वे मौकों का फायदा उठाने में असफल रहे. इस वजह से विश्व कप जैसे बड़े इवेंट से उन्हें बाहर होना पड़ा.
शुभमन गिल का टी20 करियर
2023 में टी20 फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले गिल ने 36 मैचों की 36 पारियों में 28.03 की औसत और 138.60 की स्ट्राइक रेट से 869 रन बनाए हैं.
बतौर ओपनर संजू सैमसन ने पिछले कुछ समय से गिल से बेहतर प्रदर्शन किया है. इसी वजह से विश्व कप में गिल पर उन्हें प्राथमिकता दी गई है. सैमसन ने 52 टी20 मैचों की 44 पारियों में 3 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 1,032 रन बनाए हैं. संजू के तीनों शतक बतौर ओपनर आए हैं. बतौर ओपनर अभिषेक शर्मा के साथ उनकी जोड़ी प्रभावी रही है.
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम
सूर्य कुमार यादव (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement