Advertisement

अहमदाबाद में धमाकेदार बल्लेबाज़ी के बाद संजू ने जीता फैंस का दिल, गिफ्ट में दिए अपने ग्लव्स

संजू सैमसन बेहद लोकप्रिय हैं. उनकी लोकप्रियता बच्चों में भी है. अहमदाबाद के खिलाफ पांचवें टी20 मुकाबले के बाद सैमसन ने अपने ग्लव्स दो छोटे बच्चों को दे दिए. बच्चे सैमसन से उपहार पाकर बेहद खुश नजर आ रहे थे.

Author
20 Dec 2025
( Updated: 20 Dec 2025
10:45 AM )
अहमदाबाद में धमाकेदार बल्लेबाज़ी के बाद संजू ने जीता फैंस का दिल, गिफ्ट में दिए अपने ग्लव्स

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में लौटने का लंबा इंतजार शुक्रवार को समाप्त हो गया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पांचवें और आखिरी टी20 में सैमसन को मौका मिला. सैमसन ने बतौर ओपनर शानदार पारी खेली और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाकर बड़े स्कोर की नींव रखी. इसका परिणाम भारत को जीत के रूप में मिला. मैच के बाद सैमसन ने नन्हें फैंस का दिल भी जीता.

संजू सैमसन ने जीता नन्हें फैंस का दिल

संजू सैमसन बेहद लोकप्रिय हैं. उनकी लोकप्रियता बच्चों में भी है. अहमदाबाद के खिलाफ पांचवें टी20 मुकाबले के बाद सैमसन ने अपने ग्लव्स दो छोटे बच्चों को दे दिए. बच्चे सैमसन से उपहार पाकर बेहद खुश नजर आ रहे थे. सैमसन द्वारा बच्चों को ग्लव्स दिए जाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

संजू ने 22 गेंदों पर जड़े 37 रन

सैमसन की बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने 22 गेंदों पर 2 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 37 रन की पारी खेली. लंबे समय बाद प्लेइंग इलेवन में लौटे संजू बेहतर लय में नजर आए.

भारत ने सीरीज 3-1 से जीती

यह भी पढ़ें

मैच की बात करें तो टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने तिलक वर्मा के 73, हार्दिक पांड्या के 63, सैमसन के 37, और अभिषेक शर्मा के 34 रन की बदौलत 8 विकेट पर 231 रन बनाए थे. दक्षिण अफ्रीका 20 ओवर में 8 विकेट पर 201 रन बना सकी और मैच 30 रन से हार गई. क्विंटन डि कॉक ने सर्वाधिक 65 रन बनाए थे. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए. हार्दिक पांड्या को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया, जबकि वरुण चक्रवर्ती सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे. 5 टी20 मैचों की सीरीज भारत ने 3-1 से जीती. लखनऊ में खेला जाने वाला चौथा टी20 कोहरे की वजह से रद्द हो गया था.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
देश के सबसे बड़े Doctor को Istanbul की लड़की ने फंसाया, फिर जो हुआ | Detective Sanjeev Deswal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें