लाइफस्टाइल
28 Oct, 2024
12:23 PM
हृदय संबंधी गड़बड़ी की भविष्यवाणी कर सकता है AI, रोगियों की कर सकता है मदद
मैक्स हेल्थकेयर में कार्डियोलॉजी विभाग के चेयरमैन बलबीर सिंह ने आईएएनएस से बताया कि AI हृदय संबंधी किसी गड़बड़ी की भविष्यवाणी कर सकता है और इस तरह रोगियों की बड़ी मदद कर सकता है। यह आवाज और आंखों में होने वाले बदलावों को भी आसानी से पहचान सकता है, जो कोई अन्य तरीका या उपकरण नहीं कर सकता।