दुनिया
02 Jan, 2025
08:53 PM
क्या मौत की सजा से बच पाएंगी निमिषा प्रिया? जानें ब्लड मनी और किसास का सच
केरल की नर्स निमिषा प्रिया 2017 में यमन में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में दोषी पाई गईं। उन्हें 2018 में मौत की सजा सुनाई गई। इस्लामिक कानून के अनुसार, पीड़ित परिवार अपराधी को माफ कर सकता है यदि वे ब्लड मनी स्वीकार करें। ब्लड मनी यानी मुआवजा, जिसे अरबी में दीया कहा जाता है।