Advertisement

रोजाना 10 घंटे काम कर परेशन हुआ युवक, फूट-फूटकर रोते हुए बोला- काश मैं फिर से पढ़ पाता…, Video Viral

सोशल मीडिया पर एक चीनी डिलीवरी बॉय का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो कहता दिख रहा है कि “अगर एक और मौका मिलता तो मैं पूरी जान लगाकर पढ़ता. काश मैंने स्कूल नहीं छोड़ा होता.”

27 Jul, 2025
( Updated: 27 Jul, 2025
12:11 PM )
रोजाना 10 घंटे काम कर परेशन हुआ युवक, फूट-फूटकर रोते हुए बोला- काश मैं फिर से पढ़ पाता…, Video Viral

सोशल मीडिया पर एक चीनी डिलीवरी बॉय का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह जो कहता दिख रहा है, उसने सभी को दुखी कर दिया है. दरअसल, ज़िंदगी तब परेशान करने लगती है जब आपने कुछ और सोचा होता है और सच्चाई कुछ और होती है. चीनी डिलीवरी बॉय का वीडियो इसी कड़वे सच को उजागर करता है, जिसमें वह युवक फूट-फूटकर रोते हुए अपने टूटते सपनों और मुश्किल हालात का दर्द बयां करता है. Chinaminutes नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल से इस वीडियो को पोस्ट किया गया. जिसमें लगभग 22 हजार लोगों ने कमेंट किया और एक लाख से ज्यादा लोगों ने पोस्ट को लाइक किया है.  

क्या है वायरल वीडियो में?
वायरल वीडियो में डिलीवरी बॉय रोता हुआ मजर आ रहा है. वो अपने वर्कलोड से परेशान है. वीडियो में वो कहता है कि “अगर एक और मौका मिलता तो मैं पूरी जान लगाकर पढ़ता. काश मैंने स्कूल नहीं छोड़ा होता.” वह अपने कम पढ़े-लिखे होने पर गहरा अफसोस जताता है. वो कहता है कि पढ़ाई बीच में छोड़ देने के बाद उसकी ज़िंदगी काफी कठीन हो गई है. रोज़ाना 10 घंटे खाना डिलीवर करने के बाद भी वह अपने और अपने परिवार की जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहा है. इस बात ने उसे अंदर से तोड़कर रख दिया है. 

वीडियो में डिलीवरी बॉय आगे कहता है, “मैं रोज 10 घंटे डिलीवरी करता हूं. मैं इतना थक जाता हूं जैसे कोई कुत्ता थकता है. जैसे ही रुकता हूं, जिंदगी मुझे सज़ा देती है...भूखा रखकर.” वह अपने शिक्षकों की बात न मानने का अफसोस भी जताता है और कहता है, “काश मैं उनकी बात मानता... अब तो बस एक और मौका चाहिए ताकि जिंदगी को बेहतर बना सकूं.”

वीडियो ने कई मेहनतकश लोगों का उजागर किया दर्द
डिलीवरी बॉय के रोते हुए इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर कई लोगों के दुख को उजागर किया है. एक यूजर ने लिखा, “हर इंसान अपनी जंग लड़ रहा है, इसलिए सबके साथ दयालु बनो.” एक अन्य ने कहा, “आजकल पढ़े-लिखे लोगों का भी यही हाल है, तुम अकेले नहीं हो.” इस वीडियो ने उन लाखों लोगों का दर्द सामने रखी है, जो दिन-रात मेहनत करते हैं लेकिन अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाते. 

यह भी पढ़ें

LIVE
Advertisement
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें