Advertisement

'तू बाहर मिल, देखते हैं कैसे जिंदा घर जाती है...', दिल्ली की अदालत में महिला जज को मिली खुलेआम धमकी

दिल्ली के एक कोर्ट से बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां चेक बाउंस के मामले में दोषी ठहराए गए एक शख्स और उसके वकील ने खुलेआम महिला जज को धमकाया और भद्दी गालियां दीं.

दिल्ली के एक कोर्ट से बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां चेक बाउंस के मामले में दोषी ठहराए गए एक शख्स और उसके वकील ने खुलेआम महिला जज को धमकाया और भद्दी गालियां दीं.

यह पूरी घटना उस वक्त हुई जब एक चेक बाउंस के मामले में सज़ा सुनाए जाने के बाद दोषी आपा खो बैठा. आरोपी ने जज पर कुछ फेंकने की भी कोशिश की. दोषी ने अपने वकील से कहा कि वो अपने पक्ष में फ़ैसला सुनाने के लिए हर संभव कोशिश करे. रिपोर्ट के मुताबिक आरोप ये भी है कि मामले को प्रभावित करने की कोशिश में आरोपी और वकील ने महिला जज को मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान भी किया. यहां तक कि उन पर अपने पद से इस्तीफ़ा देने का दबाव भी बनाया.

वकील को कारण बताओ नोटिस

इस मामले में जज ने वकील को कारण बताओ नोटिस जारी कर दया है. आरोप है कि दोषी ठहराए जाने के बाद रिटायर्ड टीचर ने कोर्ट रूम में हंगामा मचा दिया. उसने जज शिवांगी मंगला को धमकी दी. बार एंड बेंच के मुताबिक कोर्ट में आरोपी ने जज से कहा- “तू है क्या चीज़... तू बाहर मिल. देखते हैं कैसे ज़िंदा घर जाती है?”

वकील को अगली सुनवाई पर देना होगा जवाब

वकील से पूछा गया है कि उनके खिलाफ दुर्व्यवहार के लिए आपराधिक अवमानना की कार्यवाही क्यों शुरू नहीं की जानी चाहिए. वकील को अगली सुनवाई पर जवाब देने का निर्देश दिया गया है.

महिला आयोग के समक्ष उठेगा मुद्दा

महिला जज ने कहा कि धमकी और उत्पीड़न के लिए आरोपी के ख़िलाफ़ राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने मुद्दा उठाया जाएगा. इसके बाद, उचित कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →