Yogi का हेलीकॉप्टर अचानक भटका रास्ता, जिस जगह पहुंचा, CM ने वहीं कर डाली जनसभा !

आज आपको यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प क़िस्सा बताने जा रहे हैं। हाल ही में सीएम योगी का हेलीकॉप्टर रास्ता भटक गया।बस फिर क्या, जिस जगह पहुंचा सीएम का हेलिकॉप्टर, वहीं पर उन्होंने जनता को संबोधित कर डाला।

Author
27 May 2024
( Updated: 05 Dec 2025
10:51 PM )
Yogi का हेलीकॉप्टर अचानक भटका रास्ता, जिस जगह पहुंचा, CM ने वहीं कर डाली जनसभा !
जाना था जापान पहुंच गए चीन समझ गए ना ।  कुछ ऐसा ही हुआ उत्तर प्रदेश के फायरब्रांड मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ। जाना था कहीं और पहुंच गए कहीं और।फिर देश की जनता के बीच पहुंचकर ख़ुद योगी ने ये क़िस्सा सुनाया। साथ ही ये भी बताया कि कहां के लिए निकले थे और कैसे कहीं और पहुंच गए।

लोकसभा चुनावों का महापर्व चल रहा है। इसी कड़ी में अब सिर्फ़ एक चरण का मतदान बचा है जो 1 जून को संपन्न होगा। इन चुनावों में जीत हासिल करने के लिए BJP ने अपने फायरब्रांड मुख्यमंत्रियों को मैदान में उतारा है। इसी कड़ी में योगी आदित्यनाथ भी यूपी से निकलकर दूसरे राज्यों में जा रहे हैं और मोदी की जीत का दम भर रहे हैं।

ऐसे में जब छठे चरण के लिए मतदान होना था, तो तय कार्यक्रम के तहत योगी लखनऊ से चले ।पहले पहुंचे ओड़िशा। ओड़िशा के पुरी में वो एक भव्य रोड शो के साक्षी बने। लेकिन पुरी से उन्हें वापस यूपी नहीं आना था ।सीएम योगी का कार्यक्रम फ़िक्स था कि उन्हें जाना है बिहार। बिहार के दो निर्वाचन क्षेत्रों में सीएम की रैलियां होनी थी। लेकिन बिहार दौरे पर जा रहे सीएम का हेलिकॉप्टर पहुंच गया वहाँ जहां की उन्हें उम्मीद नहीं थी। लेकिन यही तो ख़ासियत है कि योगी आदित्यनाथ की ।जहां जाते हैं वहीं की जनता को अपना बना लेते हैं ।

तभी तो जब पश्चिम की जगह पूरब में पहुंचे तो वहां भी हुंकार भर दी। लेकिन जरा सोच कर देखिए आप अपने पसंदीदा नेता को सुनने और देखने के लिए किसी रैली में जाएँ और वो वक़्त पर आए ही ना ।एक दो घंटे बाद आए तो आपको कितना ग़ुस्सा आएगा ना ।लेकिन योगी के मामले में जानते हैं क्या हुआ ?तपती गर्मी में भी लोग टकटकी लगाए देखते रहे, जैसे ही सीएम मंच पर आए बिहारवासियों ने उनका दिल खोलकर स्वागत किया ।

और जैसे ही सीएम ने लेट आने का कारण बताया फिर तो हर कोई उनका मुरीद हो गया ।हालांकि जिस जगह योगी पहले पहुंच गए थे वहां के लोग काफ़ी खुश नज़र आए। दरअसल योगी आदित्यनाथ को पहले बिहार के पूर्वी चंपारण जाना था ।यहाँ पर एक रैली करनी थी इसके बाद उन्हें पश्चिम चंपारण जाना था और यहाँ पर जनसभा को संबोधित कर इस यात्रा का समापन करना था।

हेलिकॉप्टर ऐसा उड़ा की पूर्व चंपारण पहुँचने के बजाए पहले पश्चिम चंपारण आ गया। बस फिर क्या सीएम ने यहीं पर पहले जनसभा को संबोधित किया और इसके बाद पूर्वी चंपारण गए। पूर्वी चंपारण में बीजेपी के वरिष्ठ नेता राधा मोहन सिंह के लिए उन्होंने प्रचार किया। हालांकि इस वजह से वो 1.5 घंटा लेट भी हो गए। सीएम ने इस पूरे घटनाक्रम का ज़िक्र अपने भाषण में भी किया।

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें