'तुम क्या जानो असली हिंदुस्तान की ताकत...', टैरिफ मसले पर पुतिन के गुरु ने ट्रंप को लगाई फटकार, कहा- भारतीयों ने भौतिकता पर काबू पाया
रूस के प्रोफेसर, राजनीतिक दार्शनिक और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के राजनीतिक गुरु अलेक्जेंडर दुगिन ने अमेरिका द्वारा भारत पर बार-बार निशाना साधे जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अमेरिका को नसीहत देते हुए कहा कि हिंदुओं ने आध्यात्मिक चिंतन का उच्चतम स्तर विकसित किया है. भारतीयों ने भौतिकता पर काबू पाया है.
Follow Us:
अमेरिका के साथ टैरिफ दर पर बिगड़े रिश्तों के बीच में रूस सीना तान भारत के साथ खड़ा हुआ है. डोनाल्ड ट्रंप के लगातार दबाव के बाद भी दोनों देशों के रिश्तों में किसी भी तरह का कोई भी प्रभाव देखने को नहीं मिला है. अमेरिका द्वारा रूस से तेल खरीदने पर राष्ट्रपति के व्यापार सलाहकार ने 'ब्राह्मणों' पर हमला बोला था. उनका कहना था कि इस खरीदारी से 'ब्राह्मणों' को काफी लाभ हो रहा है. वह भी भारतीय जनता के हितों की कीमत पर. इस बीच भारत क्या है? असली हिंदुस्तान का क्या मतलब है और उसकी क्या ताकत है? यह सब कुछ रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के गुरु अलेक्जेंडर दुगिन ने बताया है. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को मुंहतोड़ जवाब देते हुए बड़ा बयान दिया है.
पुतिन के गुरु अलेक्जेंडर दुगिन ने बताई भारत की ताकत
रूस के प्रोफेसर, राजनीतिक दार्शनिक और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के राजनीतिक गुरु अलेक्जेंडर दुगिन ने अमेरिका द्वारा भारत पर बार-बार निशाना साधे जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अमेरिका को नसीहत देते हुए कहा कि हिंदुओं ने आध्यात्मिक चिंतन का उच्चतम स्तर विकसित किया है. भारतीयों ने भौतिकता पर काबू पाया है.
'भारत रूस के संबंध हमेशा से गहरे और मजबूत'
बता दें कि भारत और रूस के संबंध कई दशकों से मजबूती के साथ बने हुए हैं. यह रिश्ता और भी ज्यादा गहराता जा रहा है. रूस के लोग हमेशा से भारत और उसकी संस्कृति की प्रशंसा करते आए हैं. वहीं चीन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति और पीएम मोदी की दोस्ती को पूरी दुनिया ने देखी.
पुतिन के राजनीतिक गुरु ने भारत पर दिया बड़ा बयान
भारत-अमेरिका के बीच बिगड़े रिश्तों के दौरान पुतिन के राजनीतिक गुरु अलेक्जेंडर दुगिन ने भारत को लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा है कि 'भारतीय संस्कृति भौतिक दुनिया का खुलकर तिरस्कार करती है. उसके अस्तित्व पर हंसती है. हिंदुओं ने आध्यात्मिक चिंतन का सर्वोच्च स्तर हासिल किया है. अब भौतिकवादी पश्चिम की बारी है कि वह हंसे और तिरस्कार करे.'
अखंड भारत पर भी दे चुके हैं बयान
बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि जब पुतिन के राजनीतिक गुरु ने भारत की ताकत से दुनिया को रुबरु कराया है. इससे पूर्व दुगिन ने अप्रैल 2024 में कहा था कि भारत हमारी आंखों के सामने एक नए वैश्विक केंद्र के रूप में उभर रहा है. विश्व भर में भारतीय मूल के लोग आज महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने भारत के आर्थिक विकास, वैश्विक प्रभाव और राजनीतिक परिवर्तनों के बढ़ते महत्व पर खुलकर अपनी बात कही थी.
कौन हैं पुतिन के राजनीतिक गुरु अलेक्जेंडर दुगिन ?
यह भी पढ़ें
बता दें कि अलेक्जेंडर दुगिन का पूरा नाम अलेक्सांद्र गेलीविच दुगिन है, जो एक प्रसिद्ध राजनीतिक दार्शनिक, विश्लेषक और रणनीतिकार हैं. उन्हें पश्चिमी देशों में फासीवादी विचारधारा का कट्टर समर्थक माना जाता है. इसके अलावा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के गुरु के रूप में भी वह जाने जाते हैं. दुगिन ने ही यूक्रेन को नोवोरोसिया (नया रूस) का नाम दिया था. वह राष्ट्रपति पुतिन और रूस सरकार के बेहद करीबी माने जाते हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें