'अपने हितों की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएंगे...', ट्रंप द्वारा 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ दर पर भारत का करारा जवाब, कहा - हमारा उद्देश्य 140 करोड़ भारतीयों की रक्षा करना
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ दर पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल का बयान सामने आया है. भारत की तरफ से जारी बयान में ट्रंप के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया गया है.
Follow Us:
पिछले कई दिनों से रूस से तेल खरीदारी को लेकर भारत को धमकी दे रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाने का फैसला किया है. उन्होंने इस फैसले पर अपनी अंतिम मुहर लगा दी है. इससे पहले ट्रंप द्वारा 30 जुलाई को 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाया गया था. दोनों को मिलाकर अब भारत के ऊपर कुल 50 प्रतिशत का टैरिफ दर लग गया है. यह भारत के लिए एक बड़ा झटका है. ट्रंप द्वारा लगाया गया यह टैरिफ दर 27 अगस्त से लागू होगा. इस बीच भारत ने ट्रंप के इस फैसले पर अपना बयान जारी किया है. भारत ने कहा है कि यह फैसला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. हम अपने हितों की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएंगे.
Statement by Official Spokesperson⬇️
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) August 6, 2025
🔗 https://t.co/BNwLm9YmJc pic.twitter.com/DsvRvhd61D
ट्रंप के अतिरिक्त टैरिफ दर फैसले पर भारत का बयान आया सामने
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर अतिरिक्त टैरिफ दर लागू करने पर अब भारत ने भी अपना बयान जारी किया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि 'अमेरिका ने हाल ही में रूस से भारत के तेल आयात को निशाना बनाया है. हमने पहले ही इन मुद्दों पर अपना रुख साफ कर दिया है, जिसमें यह भी शामिल है कि हमारे तेल आयात बाजार आधारित होते हैं. इसका मुख्य उद्देश्य 140 करोड़ भारतीयों की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करना है. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका ने उन कार्यों को लेकर भारत पर एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने का फैसला किया है, जिन्हें कई अन्य देश भी अपने राष्ट्रीय हित में अपना रहे हैं. हम दोहराते हैं कि ये कदम अनुचित, अन्यायपूर्ण और असंगत हैं. भारत अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए जरूरी सभी कदम उठाएगा.'
NEW: President Donald J. Trump just signed an Executive Order imposing an additional 25% tariff on India in response to its continued purchase of Russian oil.
— Rapid Response 47 (@RapidResponse47) August 6, 2025
Here is the text of the Order:
By the authority vested in me as President by the Constitution and the laws of the…
ट्रंप ने भारत पर लगाया 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ दर
24 घंटे पहले भारत को टैरिफ दर बढ़ाने की धमकी दे रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए. हालांकि, यह दर 3 हफ्ते बाद लागू होगा. ऐसे में भारत बातचीत करके इस मसले को सुलझा सकता है.
इन वस्तुओं पर नहीं लागू होगा यह टैरिफ दर
ट्रंप द्वारा टैरिफ दर बढ़ाए जाने वाले आदेश में इन वस्तुओं पर छूट दी गई है. दरअसल, इन चीजों में अलग-अलग सेक्टर के हिसाब से शुल्क लगाया जाता है . इनमें स्टील, एल्यूमिनियम और फार्मा जैसे इंडस्ट्री शामिल हैं.
रूस से तेल खरीदने पर बौखलाए हुए हैं ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति दोतरफा नीति अपना रहे हैं. वह खुद रूस से तो व्यापार कर रहे हैं, लेकिन भारत को रूस से तेल खरीदने से रोक लगा रहे हैं. हालांकि, यह भारत की जरूरत और मजबूरी है कि उसे रूस से तेल खरीदना पड़ रहा है. यही वजह है कि बौखलाए ट्रंप ने 24 घंटे पहले धमकी दी और फिर दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर दिए.
30 जुलाई को 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाने की घोषणा की
इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने 30 जुलाई को भारत पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, लेकिन इसे 7 दिन के लिए एक्सटेंड कर दिया था. भारत ने उस दौरान नाराजगी जताई थी. वह लगातार भारत को टैरिफ दर बढ़ाने की धमकी दे रहे थे. जब से उन्होंने अमेरिका की सत्ता संभाली है. तभी से वह दुनिया भर के लिए टैरिफ को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं.
'भारत अच्छा व्यापारिक पार्टनर नहीं रहा है'
यह भी पढ़ें
मंगलवार को भी ट्रंप ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि 'भारत अच्छा व्यापारिक पार्टनर नहीं रहा है, क्योंकि वह हमारे साथ बहुत कारोबार करते हैं, लेकिन हम उनके साथ नहीं करते. हमने 25 प्रतिशत का शुल्क तय किया था, लेकिन मुझे लगता है कि अगले 24 घंटे में मैं इसे काफी बढ़ा दूंगा. वे रूसी तेल खरीद रहे हैं और युद्ध मशीन को ताकत दे रहे हैं. अगर वे ऐसा करने वाले हैं, तो मैं खुश नहीं रहूंगा.'
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें