Advertisement

यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन... 263 स्टंटबाजों और 450 ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को भेजा जेल, 8 लाख से अधिक वाहनों की हुई चेकिंग

बता दें कि यूपी पुलिस ने 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक साढ़े 8 लाख से अधिक वाहनों की चेकिंग की है, जिनमें वाहन नियमों का उल्लंघन करने वाले 1,93,829 वाहनों का चालान किया गया. वहीं दूसरी तरफ 3,654 वाहनों को सीज भी किया गया है.

07 Oct, 2025
( Updated: 07 Oct, 2025
11:34 PM )
यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन... 263 स्टंटबाजों और 450 ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को भेजा जेल, 8 लाख से अधिक वाहनों की हुई चेकिंग

यूपी की योगी सरकार महिलाओं, बेटियों की सुरक्षा और उन्हें सुरक्षित माहौल देने के लिए एक खास अभियान चला रही है. सरकार इस अभियान के तहत स्टंट करने वालों, गलत पार्किंग, वाहन नियमों का उल्लंघन, गाड़ियों में काली फिल्म, हूटर और बत्तियां लगाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक साढ़े 8 लाख से अधिक वाहनों की चेकिंग की गई है. सरकार द्वारा यह कार्रवाई प्रदेश भर में हुई.  

1 लाख 93 हजार 829 वाहनों का हुआ चालान

बता दें कि यूपी पुलिस ने 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक साढ़े 8 लाख से अधिक वाहनों की चेकिंग की है, जिनमें वाहन नियमों का उल्लंघन करने वाले 1,93,829 वाहनों का चालान किया गया. वहीं दूसरी तरफ 3,654 वाहनों को सीज भी किया गया है. इसके अलावा पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में कुल 251 पंजीकृत अभियोगों के साथ-साथ 450 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है, जिन्होंने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया था. वहीं स्टंटबाजों पर भी कड़ी कार्रवाई की गई है. 

71,473 स्थानों पर वाहनों की चेकिंग हुई 

यूपी पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में कुल 71,473 स्थानों पर 24,357 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा कुल 8,50,182 वाहनों की चेकिंग की गई. इनमें 770 स्टंटबाजी के भी मुकदमे दर्ज किए गए, जबकि 263 स्टंटबाजों को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा 31,609 वाहनों का भी चालान हुआ और 1,388 वाहनों को सीज किया गया. 

गाड़ियों में लगे हूटर और बत्तियों पर भी बड़ी कार्रवाई

योगी सरकार ने मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत प्रदेश में वाहन चलाने वालों और उनके वाहनों पर बड़ा एक्शन लिया है. इस मिशन की नोडल अधिकारी एडीजी पद्यजा चौहान ने बताया कि 'पुलिस अधिकारियों द्वारा सड़क पर गाड़ियों की जांच की गई. इसमें काली फिल्म हटाने का भी एक विशेष अभियान चलाया गया. इस कार्रवाई के तहत अब तक 9,488 काली फिल्में हटाई जा चुकी हैं. इसके अलावा 2,817 हूटर और 1,087 बत्तियां भी हटाई गई हैं. पुलिस प्रशासन द्वारा यह कदम सड़क पर बढ़ते अपराधों को रोकने और महिलाओं के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है.'

गलत स्थान पर पार्क किए गए वाहनों पर हुआ एक्शन 

यूपी पुलिस ने गलत स्थान पर पार्क किए गए वाहनों के खिलाफ भी बड़ा एक्शन लिया है. इनमें कुल 18,215 चालान किए गए हैं. इसका मकसद ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित करना और सड़क पर किसी प्रकार की अव्यवस्था से बचाने की है. 

वाहनों पर जाति सूचक शब्दों के इस्तेमाल पर भी बड़ी कार्रवाई

महिला सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए विशेष रूप से वाहनों पर शासकीय और जाति सूचक शब्दों के इस्तेमाल पर भी कड़ी कार्रवाई हुई है. इनमें 14,504 ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें 3,38,305 व्यक्तियों को चेतावनी दी गई है. 

पुलिस विभाग द्वारा फुट पेट्रोलिंग भी की गई 

मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत पुलिस विभाग द्वारा फुट पेट्रोलिंग भी की गई है, ताकि सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाया जा सके. इस पहल से पुलिस ने महिलाओं को सुरक्षित महसूस कराने के लिए अपनी तैनाती सुनिश्चित की है. इसके अलावा प्रदेश के 57,265 स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग भी की गई. इनमें अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिदेशक, उप निरीक्षक द्वारा 239 स्थानों पर, पुलिस आयुक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक द्वारा 1,670 स्थानों पर, पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी द्वारा 9,616 और थाना प्रभारी टीम की तरफ से 45,837 स्थानों पर यह पेट्रोलिंग की गई है. इस दौरान 7,44,482 व्यक्तियों की चेकिंग की गई. वहीं पीआरवी द्वारा 52,039 स्थानों की पेट्रोलिंग की गई.

पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों ने निभाई बड़ी भूमिका

यह भी पढ़ें

इस अभियान में उच्च अधिकारियों से लेकर अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिदेशक, उप महानिरीक्षक, पुलिस आयुक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सहित थाना प्रभारी फुल एक्शन में नजर आए. सभी ने अपनी-अपनी टीम के साथ फुट पेट्रोलिंग की. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें