टोल बैरियर खत्म....? नितिन गडकरी की घोषणा से यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
Toll Free: कई बार गाड़ियों को 10–15 मिनट या उससे ज्यादा देर तक रुकना पड़ता है. इसी समस्या का समाधान करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक अहम घोषणा की है, जिससे देशभर के यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है.
Follow Us:
Nitin Gadkari: भारत में लगातार नेशनल हाइवे और एक्सप्रेसवे की सुविधाएँ बेहतर हो रही हैं. सड़कें पहले से ज्यादा स्मूथ होने के कारण अब बड़ी संख्या में लोग कार से लंबी दूरी की यात्रा करना पसंद करते हैं. लेकिन ऐसी यात्राओं में सबसे ज्यादा परेशानी टोल प्लाज़ा पर लगने वाली लंबी लाइनों की होती है. कई बार गाड़ियों को 10–15 मिनट या उससे ज्यादा देर तक रुकना पड़ता है. इसी समस्या का समाधान करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक अहम घोषणा की है, जिससे देशभर के यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की बड़ी घोषणा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया है कि जल्द ही नेशनल हाइवे और एक्सप्रेसवे पर अब वाहनों को टोल प्लाज़ा पर रुकना नहीं पड़ेगा. सरकार टोल बैरियर को पूरी तरह हटाने की तैयारी में है. यानी भविष्य में गाड़ियाँ बिना रुके टोल से गुजर सकेंगी. इससे लोगों का समय बचेगा और हाईवे पर जाम की समस्या खत्म होने में भी मदद मिलेगी.
लोगों को कैसे मिलेगा फायदा?
नई व्यवस्था लागू होने के बाद टोल प्लाज़ा पर लगने वाले बैरियर हट जाएंगे. अब जैसे ही वाहन टोल प्लाज़ा के पास से गुजरेगा, उसकी नंबर प्लेट स्कैन हो जाएगी और उससे जुड़े FASTag से टोल की राशि अपने-आप कट जाएगी. इससे गाड़ियों को न तो रुकना पड़ेगा और न ही कतार में लगना होगा. यह पूरी प्रक्रिया इलेक्ट्रॉनिक और बिना स्पर्श वाली होगी, जिससे यात्रा आसान और तेज हो जाएगी.
10 जगह शुरू हो चुकी है पायलट परियोजना
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस नई व्यवस्था को टेस्ट करने के लिए देश में 10 जगहों पर पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जा चुका है. इन जगहों पर नई तकनीक का इस्तेमाल करके देखा जा रहा है कि सिस्टम कितनी तेजी और सटीकता से काम करता है. योजना है कि अगले 12 महीनों के भीतर यह व्यवस्था पूरे देश में लागू कर दी जाएगी। यानी अगले साल से टोल प्लाज़ा पर रुकने की झंझट लगभग खत्म हो जाएगी.
लोकसभा में बताया - मौजूदा टोल सिस्टम हट जाएगा
लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि अब पारंपरिक टोल सिस्टम को खत्म किया जाएगा. आने वाले समय में किसी भी वाहन को टोल पर बैरियर के कारण रुकना नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि यह बदलाव देश की सड़क यात्रा को हाई-टेक और बिल्कुल बाधामुक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम है.
कैसे काम करेगी नई तकनीक?
यह भी पढ़ें
नई प्रणाली में मल्टी-लेन फ्री-फ्लो तकनीक का उपयोग किया जाएगा. इस तकनीक में टोल प्लाज़ा पर ऊपर की ओर हाई-रिज़ॉल्यूशन कैमरे लगाए जाएंगे। ये कैमरे अलग-अलग कोणों से तेज रफ्तार में आती गाड़ियों की फोटो खींचेंगे और उनकी नंबर प्लेट पहचान लेंगे. जैसे ही नंबर प्लेट की पहचान होगी, FASTag से जुड़ा खाता अपने-आप टोल राशि चुका देगा. इसमें AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) एनालिटिक्स का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे गलत पढ़ने या स्कैनिंग की समस्या लगभग खत्म हो जाएगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें