Advertisement

'बंगाल के विकास का पैसा टीएमसी लूट रही...', कोलकाता में पीएम मोदी ने राज्य की ममता सरकार पर बोला हमला, कहा - यहां सत्ता परिवर्तन की जरूरत

शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर बड़ा हमला बोला है.

प्रधानमंत्री आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहे. उन्होंने कोलकाता में जनसभा को संबोधित करते हुए बंगाल के तमाम विकास कार्यों को लेकर पैदा हो रही चुनौती पर खुलकर अपनी बात कही और ममता बनर्जी की टीएमसी सरकार पर लूट का आरोप लगाया. इस दौरान उन्होंने ममता सरकार के कई नेताओं पर भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा हमला बोला और बंगाल की जनता से कहा कि प्रदेश को नई रोशनी की जरूरत है. 

'राज्य के हिस्से का पैसा टीएमसी लूट लेती है'

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शुक्रवार को जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या यह है कि जो भी पैसा हम राज्य के विकास के लिए भेजते हैं, उसका ज्यादातर हिस्सा सरकार खुद ही लूट लेती है. यहां की सरकार विकास की योजनाओं का पैसा गरीब कल्याण के लिए खर्च करने के बजाए अपनी कैडर पर खर्च करती है.'

'बंगाल देश के दूसरे राज्यों से काफी पीछे है'

पीएम मोदी ने आगे कहा कि 'प्रदेश के विकास की योजनाओं का पैसा राज्य की सरकार लूट कर अपना जेब भरती है, यही वजह है कि बंगाल देश के दूसरे राज्यों से काफी पीछे है.  ममता सरकार के 2 मंत्रियों ने भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाने के बावजूद अपने पद को छोड़ने से इनकार किया. यहां के घुसपैठियों को हटाने के लिए सत्ता परिवर्तन जरूरी है. यहां की अर्थव्यवस्था पर घुसपैठिए बोझ बने हुए हैं. हमारी माता-बहनों को प्रताड़ित किया जा रहा है, लेकिन आपका वोट उन्हें रोक सकता है.' 

'राज्य के लिए घुसपैठिए बड़ी चिंता हैं'

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि 'इस बार मैंने लाल किले से देश में बढ़ रहे घुसपैठियों पर चिंता व्यक्त की थी. पश्चिम बंगाल और कोलकाता के लोग हमेशा समय से आगे की सोचते हैं, इसलिए आप सबके बीच में आकर देश के इस चुनौती पर चर्चा कर रहा हूं. देश को विकसित करने के लिए घुसपैठियों के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है. यह देश अब घुसपैठियों को ज्यादा नहीं झेल सकता है. बीजेपी जो भी संकल्प लेती है, उसे करके दिखाती है. अगर इसका ताजा उदाहरण देखना है, तो आप 'ऑपरेशन सिंदूर' को देख लीजिए.'

पश्चिम बंगाल को नई रोशनी की जरूरत है - पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि 'पश्चिम बंगाल को नई रोशनी की जरूरत है. यहां सच्चे परिवर्तन की जरूरत है. पश्चिम बंगाल ने आजादी के बाद से पहले कांग्रेस और अब वामपंथ का एक लंबा दौर देखा है. 15 साल पहले पश्चिम बंगाल के लोगों ने परिवर्तन का फैसला किया. मां माटी और मानुष के नारे पर विश्वास किया , लेकिन आज की स्थिति बद से बदतर हो गई है. जब तक यहां टीएमसी की सरकार रहेगी, तब तक पश्चिम बंगाल की विकास में बाधा उत्पन्न होती रहेगी.'

13.61 किलोमीटर लंबे नवनिर्मित मेट्रो नेटवर्क का शुभारंभ किया

बता दें कि पीएम मोदी ने शुक्रवार को कोलकाता में 13.61 किलोमीटर लंबे नवनिर्मित मेट्रो नेटवर्क और इन मार्गों पर मेट्रो सेवाओं का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन से नोआपारा-जय हिंद विमानबंदर मेट्रो सेवा, सियालदह-एस्प्लेनेड मेट्रो सेवा और बेलेघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाई, जिसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए पहला सीधा संपर्क भी शामिल है. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन से जय हिंद बिमानबंदर और वापस मेट्रो की सवारी की. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE